वर्तमान समय में इंटरनेट (Internet) की आवश्यकता काफी बढ़ रही है, सभी को अपने फोन और टीवी आदि के अलावा एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर ऑनलाइन रहने और कॉन्टेन्ट का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट (Internet) की जरूरत पड़ रही है। इतना ही नहीं, आपके स्मार्टफोन पर लगभग हर एप्लिकेशन को चलाने के लिए इंटरनेट (Internet) की आवश्यकता होती है। हालांकि, यदि आप नियमित रूप से अपने डेली डेटा (Data) कोटा को पार कर लेते हैं, यानि आपको दिए गए इंटरनेट (Internet) की सीमा को पार कर लेते हैं तो चीजें आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकती हैं। यानि आपको इसके बाद या तो कम स्पीड में इंटरनेट (Internet) मिलेगा, या आपके डिवाइस पर इंटरनेट (Internet) चलना बंद ही हो जाने वाला है। हालांकि ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) कुछ बेहतरीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है जिनकी कीमत केवल 20 रुपये के अंदर या 20 रुपये से भी कम है और यह प्लान (Plan) आपको 2GB डेटा (Data) तक डेटा (Data) प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर
बीएसएनएल (BSNL) द्वारा पेश किए गए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो 20 रुपये की कीमत के अंदर आते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 13 रुपये है और यह यूजर्स को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) शामिल नहीं है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कोई एसएमएस (SMS) बेनिफिट (benefit) भी नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 16 रुपये है और यह उपयोगकर्ताओं को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। यूजर्स इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) नहीं मिलता है। इस प्लान (Plan) में एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स (benefits) भी शामिल नहीं हैं।
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की कीमत केवल 19 रुपये है और यह उपयोगकर्ताओं को 2GB का मोबाइल (Mobile) डेटा (Data) प्रदान करता है। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की है। हालांकि, इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई कॉल (Call) बेनिफिट (benefit) शामिल नहीं है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कोई एसएमएस (SMS) बेनिफिट (benefit) भी नहीं मिलता है।
नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!