रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया वीआई और एयरटेल जैसी कंपनियों के पास प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट हो सकती है, लेकिन कीमत के मामले में यह सरकारी कंपनी बीएसएनएल को टक्कर नहीं दे पाएगी। रिचार्ज प्लान की सूची से हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान की जो आपको 3 रुपये की कीमत पर 1GB डेटा की सुविधा दे रहा है। आइए अब जानते हैं इस प्लान के बारे में…
यह भी पढ़ें: मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच
इस प्लान के साथ आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी कुल डेटा 112GB हो जाता है। साथ ही अगर 1GB डेटा की कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो यह करीब 3 रुपये (347÷112) है। डेटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और गेमिंग सेवाएं भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: जून की गर्मी में बढ़ गई है नए रेफ्रिजरेटर की ज़रूरत, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन
अगर हम दूसरी कंपनियों से तुलना करें तो रिलायंस जियो आपको 56 दिनों की वैलिडिटी 479 रुपये में ऑफर करता है। इस प्लान के साथ आपको रोजाना 1.5GB डाटा भी मिलेगा। कुल डेटा पर नजर डालें तो यह 84GB हो जाता है, जो बीएसएनएल के प्लान से 28GB कम है। प्लान में कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप सब्सक्रिप्शन जैसे फीचर हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10 Ultra और OnePlus 10 पर चल रहा है काम, रेंडर से मिली नई जानकारी
Airtel की बात करें तो इस प्राइस रेंज में इसका 359 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी कुल डेटा 56GB होगा। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, प्लान में 100 एसएमएस और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Crystal 4K Neo TV, देखें क्या है कीमत