बीएसएनएल BSNL 2399 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान 425 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है
बीएसएनएल (BSNL) का यह ऑफर 19 नवंबर 2021 तक है
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये वाले वार्षिक प्रीपेड प्लान पर प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है
अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सालाना रिचार्ज प्लान (Annual Recharge Plan) में बड़ा बदलाव किया है। बीएसएनएल (BSNl) का यह प्लान Rs 2,399 में आता है, BSNL ने इस प्लान में सभी सर्किल के लिए बदलाव किया है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। कंपनी में इस बदलाव से देशभर के बीएसएनएल यूजर्स को फायदा होगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
BSNL दे रहा 2 महीने ज्यादा वैलिडिटी
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान (BSNL Annual Prepaid Plan) पर ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस बार कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 60 दिन (2 महीने) बढ़ा दी है। दूसरे शब्दों में कहें तो बीएसएनएल (BSNL) के प्लान की अब कुल वैलिडिटी 425 दिनों की है। बीएसएनएल का यह ऑफर 19 नवंबर 2021 तक है। यह भी पढ़ें: नहीं आ रही आपके Account में LPG सब्सिडी तो तुरंत करें ये काम, फौरन आने लगेगा पैसा
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान के और भी होंगे फायदे
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद इंटरनेट 80 केबीपीएस पर चलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में फ्री बीएसएनएल ट्यून्स में 365 दिनों के बजाय 425 दिनों के लिए अनलिमिटेड गाने बदलने का विकल्प होगा। साथ ही अब EROS Now का कंटेंट 365 दिनों के बजाय 425 दिनों के लिए पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट