BSNL ने मचा दिया धमाल! फ्री में देख पाएंगे 550+ Live TV Channels, साथ में OTT भी मुफ्त, देशभर में सर्विस लॉन्च
![BSNL ने मचा दिया धमाल! फ्री में देख पाएंगे 550+ Live TV Channels, साथ में OTT भी मुफ्त, देशभर में सर्विस लॉन्च BSNL ने मचा दिया धमाल! फ्री में देख पाएंगे 550+ Live TV Channels, साथ में OTT भी मुफ्त, देशभर में सर्विस लॉन्च](https://static.digit.in/BSNL-cheapest-long-validity-prepaid-plans.jpg)
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने देशभर के यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है. अब BSNL यूजर्स 550 से ज्यादा Live Channels देख सकते हैं. इससे यूजर्स SD और HD में चैनल देख सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए IFTV (इंटीग्रेटेड फ्री टीवी) सर्विस को लॉन्च किया है. इसके साथ लाइव चैनल्स के अलावा 18 से ज्यादा प्रीमियम OTT ऐप्स भी दिए जाते हैं.
पहले से ही BSNL ने इसको कई राज्य में उपलब्ध करवा दिया है. अब इसकी सर्विस को देशभर में लॉन्च कर दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने टेक्नोलॉजी पार्टनर Skypro और OTT प्रोवाइडर PlayboxTV के साथ पार्टनरशिप की है. इससे यह ऐप एक सिंगल सब्सक्रिप्शन के माध्यम से एक बेहतरीन मनोरंजन अनुभव ऑफर करता है.
BSNL ने बताया कि यह पहल एक सिंगल सब्सक्रिप्शन के तहत लाइव टेलीविजन और ऑन-डिमांड OTT कंटेंट को जोड़ती है. यह देशभर में लाखों दर्शकों को फ्री एक्सेसिबिलिटी, सुविधा बजट कीमत पर देती है.
BSNL ने लॉन्च किया IFTV
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इस लॉन्च इवेंट में सरकार के प्रमुख व्यक्तियां शामिल हुए. इसमें संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया; BSNL CMD आर रॉबर्ट जे रवि और दूसरे लोग प्रमुख थे. इसके अलावा लॉन्च इवेंट के दौरान दूरसंचार विभाग और Skypro और PlayboxTV की लीडरशिप टीम भी शामिल थी.
IFTV के फीचर्स
BSNL ने कहा “शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भारत के अलग-अलग इलाकों में 4 मिलियन से ज्यादा FTTH कस्टमर्स के लिए अब यह उपलब्ध हो गया है. BSNL अब अपने सभी कस्टमर्स को बिना किसी एडिशनल लागत के प्रीमियम TV और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रहा है.
आपको बता दें कि BSNL ब्रॉडबैंड कस्टमर्स 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों और 18 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म के फ्री एक्सेस का आनंद ले सकते हैं. BSNL यूजर्स अपनी मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त लागत के IFTV का अनुभव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile