भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की ओर से दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को पेश किया गया है। इन प्लांस को लॉन्च करके यूजर्स को ज्यादा ऑफर देने के अपने लक्ष्य को BSNL ने फिर से पूरा किया है। इन दोनों ही प्लांस को कंपनी ने 228 रुपये और 239 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है की कंपनी ने इन प्लांस को 30 दिनों की वैलिडीटी के लिए पेश किया है। इन प्लांस को यूजर्स 1 जुलाई, 2022 से खरीद सकते हैं। यानि इन्हें बाजार में आए अब लगभग 6 दिन हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Comicstaan का सीजन 3 आ रहा है 15 जुलाई को, इस बार जज में होंगे ये नाम
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है की 228 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको डेली 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, BSNL के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। इस बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में आपको Arena Mobile Gaming Service का एक्सेस भी मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर दूसरे प्लान में आपको क्या ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बेस्ट हिंदी वेब सीरीज जो इस साल कर रही हैं कमाल, देखें कहां है उपलब्ध
अगर हम दूसरे यानि 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में आपको सबकुछ पिछले प्लान जैसा ही मिलता है, हालांकि इस प्लान में आपको अलग से जो मिल रहा है वह मात्र 10 रुपये का टॉकटाइम है। हालांकि इसके अलावा आपको सभी कुछ वैसा ही मिल रहा है जैसा आपने 228 रुपये वाले प्लान में देखा है।