भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने 2999 रुपये और 299 रुपये के दो नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं।
ये दोनों प्लान (Plan) देश भर में सरकारी टेल्को के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
ये प्लांस BSNL की वेबसाईट पर जाकर देखे जा सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने 2999 रुपये और 299 रुपये के दो नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं। ये दोनों प्लान (Plan) देश भर में सरकारी टेल्को के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी, 2022 से लागू होंगे।
PV2999 जिसकी कीमत 2999 रुपये होगी, 365 दिनों + 90 दिनों (31 मार्च, 2022 तक लागू प्रोमोशनल ऑफर) की वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा और उपयोगकर्ताओं को 3GB डेली डेटा (Data), 100 एसएमएस (SMS) / दिन और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) ऑफर करने वाला है। हालांकि अगर आप डेली लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो आपको बता देते हैं इंटरनेट (Internet) की स्पीड घटकर मात्र 80Kbps ही रह जाने वाली है। प्रमोशनल ऑफर के साथ यूजर्स को कुल 455 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी। आइए अब जानते हैं कि आखिर एक दूसरे प्लान (Plan) यानि 299 रुपये के नए BSNL Plan में आपको क्या दिया जा रहा है।
PV299 जिसकी कीमत 299 रुपये होगी, 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आएगा और 2999 रुपये के प्लान (Plan) की तरह ही सभी लाभ अपने साथ ला रहा है। ये दो नई प्लान (Plan) उन उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़िया विकल्प हैं, जो लंबी अवधि के लिए एक भारी डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की तलाश में हैं।
बीएसएनएल (BSNL) ने यह भी घोषणा की है कि वह ग्राहकों के लिए 2399 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को रैशनलाइज बना रही है। यह भी यूजर्स के लिए एक लंबी वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला बढ़िया ऑप्शन है, इस प्लान (Plan) के साथ भी आपको बेहतरीन लाभ मिलते हैं।