KYC और SIM बंद करने के नाम पर ‘बड़ा खेल’, BSNL ने यूजर्स को दी चेतावनी, न करें ये काम

KYC और SIM बंद करने के नाम पर ‘बड़ा खेल’, BSNL ने यूजर्स को दी चेतावनी, न करें ये काम

BSNL Warning: BSNL ने देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स को एक फर्जी नोटिस के बारे में आगाह किया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर KYC डिटेल्स अपडेट नहीं की गईं तो उनकी सिम कार्ड डिएक्टिवेट कर दी जाएगी.

हाल के दिनों में कई यूजर्स को ऐसे नोटिस मिले हैं, जो BSNL और TRAI की ओर से भेजे गए लगते हैं. इनमें कहा जा रहा है कि KYC अपडेट न करने पर उनकी सिम बंद हो जाएगी. लेकिन, BSNL ने साफ कर दिया है कि यह दावे पूरी तरह झूठे हैं.

कंपनी ने भी बताया गलत

कंपनी का कहना है कि वो ऐसे कोई नोटिस जारी नहीं करती और ये मैसेज फ्रॉड हैं. स्कैमर्स KYC अपडेट के बहाने पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं. यूजर्स को बचाने के लिए BSNL ने अपने ऑफिशियल चैनल्स के जरिए ये चेतावनी दी है और PIB Fact Check द्वारा फर्जी करार दिए गए इस नोटिस को नजरअंदाज करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

फ्रॉड करने वाले हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वो फोन कॉल्स, मैसेज या ईमेल के जरिए यूजर्स को डराते हैं और आधार कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी मांगते हैं. इस डेटा का गलत इस्तेमाल करके वो बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. टेलीकॉम रेगुलेरिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया या TRAI और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) भी समय-समय पर यूजर्स को ऐसे फर्जी खतरों से सावधान रहने की सलाह देते हैं.

एजेंसी नहीं भेजती सिम बंद होने का मैसेज

इनमें से कोई भी एजेंसी मोबाइल नंबर बंद करने के लिए कॉल या नोटिस नहीं भेजती हैं. ऐसे में यूजर्स को ऐसे फ्रॉड वाले मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. आपको बता दें लगातार स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. इस क़ड़ी में सिम बंद होने का फर्जी मैसेज भी शामिल है.

एक और नई साइबर ठगी चाल OTP फ्रॉड की है, जिसमें स्कैमर्स कॉल मर्जिंग का तरीका यूज कर रहे हैं. इसमें आपको ऐसा लगता है कि कोई जानने वाला कॉल मर्ज करने को कह रहा है. कॉल मर्ज होते ही वो OTP सुन लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं. तो, अगली बार कोई अजीब कॉल या मैसेज आए, तो फौरन शक करें और कुछ शेयर न करें.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo