जो भी लोग BSNL की ओर से लॉन्च किए जा चुके लंबी अवधि के प्लांस को इस्तेमाल कर रहे है, उन सभी यूजर्स को BSNL की ओर से 4 महीने के लिए फ्री इंटरनेट मिल रहा है। अगर बीएसएनएल के लॉंग-टर्म प्लांस की चर्चा की जाए तो यह यूजर्स के लिए 12 महीने से 36 महीनों तक के लिए मान्य हैं। हालांकि यह सभी प्लांस मासिक रेन्टल प्लांस हैं। कस्टमर इस ऑफर का लाभ मात्र 18003451500 पर टोल फ्री कॉल करके उठा सकते हैं, हालांकि इसके अलावा आप अपने नजदीकी कस्टमर करे सेंटर पर जाकर भी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। BSNL Bharat Fiber Broadband की अगर बात करें तो इस प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है। यह प्लान रिलायंस जियो, और Airtel Xtream से टक्कर ले रहा है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
अगर सालाना प्लान की बात की जाए तो यह 12 महीने के लिए आते है, हालांकि इनके साथ यूजर्स को 1 महीने के लिए फ्री सर्विस मिल रही है, इसका मतलब है कि आपको यह प्लान अब कुल 13 महीनों के लिए मिलने वाले है। हालांकि अगर आप इस बीएसएनएल प्लान को लेते हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ लेने के लिए अड्वान्स पेमेंट करना होगा। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
अगर इन प्लांस की बात की जाए तो यह 24 महीनों के लिए आपको मिलते हैं, इन प्लांस के साथ आपको 3 महीने की एक्स्ट्रा सेवा मिलने वाली है। इसका मतलब है कि यह प्लांस आपको कुल 27 महीने के लिए मिलने वाले हैं। हालांकि इस प्लान के लिए भी आपको अड्वान्स भुगतान करना होगा। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
अगर इस ऑफर के चैम्पीयन की चर्चा करें तो यह यही 36 महीने यानि 3 साल की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान है। इस प्लान के साथ आपको 4 महीने के लिए फ्री सेवा मिल रही है। इसका मतलब है कि आपको कुल 40 महीने के लिए यह बीएसएनएल सेवा मिलने वाली है। हालांकि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए भी आपको अड्वान्स में पेमेंट करनी होगी। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
यहाँ यह जानना भी जरूरी है कि BSNL की ओर से असल में फ्री ब्रॉड्बैन्ड सेवा महाराष्ट्र सर्कल में पिछले साल फरवरी में ऑफर होना शुरू हुई थी। हालांकि इस सेवा को अब देश में हर जगह ही मिलने की जानकारी सामने या रही है। हालांकि इसके अलावा आपको बात देते है कि भारत फाइबर प्लांस को भी नियमित कर दिया जा चुका है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अब यह एक ही टैरीफ में देश में सभी जगह उपलब्ध होगा। हालांकि अंडमान और निकोबार में अभी भी यह वैसा ही है जैसा पहला था। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
यहाँ एक नोट करने वाली यह भी बात है कि यह प्लांस भारत फाइबर और DSL कस्टमर्स के लिए देश में उपलब्ध हैं। इसके अलावा लैंड्लाइन यूजर्स के साथ ही यह प्लान BSNL Broadband over wifi के लिए भी उपलब्ध हैं। हालांकि BSNL ने यह भी बताया है कि कंपनी ने अपने Disney+hotstar Premium Plan को बंद कर दिया है। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!