सरकारी टेलीकॉम (Telecom Company) कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हाल ही में अपना 75 रुपये का प्रीपेड प्लान (Plan) लेकर आई थी। बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) में यूजर्स को डाटा (Data), कॉलिंग (Calling) और भी कई फायदे मिलेंगे। साथ ही इस प्लान (Plan) को टक्कर देने के लिए Jio का 75 रुपये वाला प्लान (Plan) पहले से ही बाजार में उपलब्ध है, हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि यह प्लान मात्र JioPhone users के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन देखना यह होगा कि दोनों में से कौन सी कंपनी इस प्लान (Plan) में सबसे ज्यादा बेनिफिट ऑफर करेगी। आइए जानें कि Jio और BSNL के 75 रुपये वाले प्लान (Plan) में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कल लॉन्च होने वाला है Moto G52 स्मार्टफोन, कीमत हो सकती है 20 हज़ार के अंदर
इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 2GB डेटा मिलता है। साथ ही दिल्ली और मुंबई समेत सभी देशों में 200 मिनट की फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगेगा। साथ ही फ्री PRBT ट्यून्स भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 30 दिनों की है।
इस प्लान में आपको कम कीमत में बेहद ही बेहतरीन ऑफर मिलते हैं। असल में आपको 75 रुपये की कीमत वाले Jio Phone Plan में 23 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इतना ही नहीं आपको जानकारी के लिए बात देते है कि इस प्लान में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी के लिए 100MB प्रतिदिन के अलावा 200MB डेटा अलग से मिलता है। यानि आपको इस प्लान में कुल 2.5GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी फ्री में मिलती है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको इस प्लान में 50 SMS भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2: अगले महीने इस दिन Amazon Prime Video पर आ रही है यश की नई फिल्म
हालांकि जब आप jio.com पर जाकर देखते हैं तो आपको JioPhone Plans की श्रेणी में अन्य कई रिचार्ज पैक मिलने वाले हैं। जैसे यहाँ आपको 899 रुपये वाला प्लान मिलने वाला है। जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि इसके अलावा 222 रुपये और 186 रुपये वाला प्लान भी है। जो क्रमश: 28GB दिन और 28GB दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB और 1GB डेली डेटा ऑफर करते हैं। इसके अलावा 152 रुपये 125 रुपये और 91 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान भी मिलने वाला है। यह क्रमश: 28 दिन, 23 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple को बिना चार्जर iPhone बेचना पड़ा महंगा, अब इस यूजर को देनी होगी मोटी रकम
नोट: Reliance Jio और BSNL के धांसू रिचार्ज प्लांस!