भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) भारत में सबसे किफायती और धाकड़ 4G प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। गौरतलब हो कि BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए सबसे तगड़े और धांसू रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं, जो यूजर्स को 4G का मज़ा भी देते हैं, साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है, आज हम आपको BSNL के कुछ बेस्ट 4G Plans के बारे में बताने वाले हैं। ये BSNL के सबसे तगड़े और धांसू रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) बेहद किफायती भी हैं, इन बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की कीमत 200 रुपये के अंदर है। हालांकि आपको एक बाद को अच्छी तरह से ध्यान में रखना है कि BSNL 4G Network को पूरी तरह से देश में रोलआउट करने पर काम कर रहा है। इसका मतलब यह भी है कि अभी कूकू सर्कलों में BSNL 4G Network मौजूद है। आइए अब जानते है कि बीएसएनएल (BSNL) के सबसे तगड़े और बेहद अफोर्डेबल 4G प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के बारे में…!
यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित OnePlus 10
बीएसएनएल (BSNL) 200 रुपये की कीमत के अंदर कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। पहला प्लान (Plan) जिसकी कीमत मात्र 99 रुपये है यह 22 दिनों वैलिडिटी (Validity) के साथ आने वाला एक बेहद ही शानदार प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में डेली SMS या डेटा (Data) लाभ तो आपको नहीं मिलता है, लेकिन इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है।
इसके बाद जिस प्लान (Plan) की हम चर्चा करने वाले हैं, इस प्लान (Plan) की कीमत 118 रुपये है, इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 26 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इतना ही नहीं इस वैलिडिटी (Validity) के दौरान आपको यानि यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ 0.5GB डेटा (Data) भी डेली तौर पर दिया जा रहा है। हालांकि इस प्लान (Plan) में SMS की सुविधा नहीं है लेकिन आपको BSNL PRBT सेवा का लाभ इस प्लान (Plan) में मिलता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर पाएंगे Chat Messages: देखें कैसे
118 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (Plan) के बाद नंबर 139 रुपये की कीमत में आने वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) का आता है, इस प्लान (Plan) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) के साथ रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। इसके बाद जिस प्लान (Plan) के नंबर आता है, वह 147 रुपये की कीमत वाला प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इस वैलिडिटी (Validity) के लिए आपको 10GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, हालांकि प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और PRBT सेवा का भी लाभ मिलता है।
गौरतलब हो कि, BSNL ने अभी हाल ही में अपने कुछ रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) को पेश किया था। बीएसएनएल (BSNL) के 184 रुपये, 185 रुपये और 186 रुपये के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आते हैं। तीनों प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1GB डेटा (Data), 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है। डेटा (Data) लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट (Internet) की स्पीड 80Kbps तक कम हो जाएगी। अगर इन तीनों प्लान (Plan) में अंतर की बात करें तो Lystn पॉडकास्ट 184 रुपये के प्लान (Plan) पर उपलब्ध है। इसके अलावा, 185 रुपये का प्लान (Plan) चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस और बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स प्रदान करता है। इसके अलावा, आपको बीएसएनएल (BSNL) के 186 रुपये वाले प्लान (Plan) में हार्डी गेम्स और बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स का लाभ मिल रहा है।
बीएसएनएल (BSNL) का 347 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। यानी प्लान (Plan) में कुल 112GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) आपको 100 SMS भेजने की भी अनुमति देता है साथ ही किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा भी प्लान (Plan) में मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान (Plan) चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सेवा के लाभ के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं 3GB डेटा, देखें इन अनलिमिटेड प्लांस के अन्य बेनेफिट
नोट: BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!