बिना रोकटोक एन्जॉय करें अपना फेवरीट OTT कंटेन्ट! ये कंपनी दे रही 1000GB से भी ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड बेनेफिट

Updated on 05-Jun-2022
HIGHLIGHTS

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब भारत फाइबर सेवाओं के तहत 329 रुपये का नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है।

ऐसा कहा जा सकता है कि इस प्लान के लॉन्च से Reliance Jio और Airtel की नींद उड़ गई है।

इससे पहले, 449 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल का सबसे किफायती फाइबर ब्रॉडबैंड ऑप्शन था।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब भारत फाइबर सेवाओं के तहत 329 रुपये का नया फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है। वाकई ऐसा कहा जा सकता है कि इस प्लान के लॉन्च से Reliance Jio और Airtel की नींद उड़ गई है। इससे पहले, 449 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल का सबसे किफायती फाइबर ब्रॉडबैंड ऑप्शन था। लेकिन अब, 329 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन बन जाएगा, जो बेहद कम कीमत में एक धाकड़ प्लान खरीदने के इच्छुक रहते हैं। ध्यान दें कि 329 रुपये का प्लान केवल देश के चुनिंदा राज्यों में रहने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यहाँ आप नीचे इस प्लान के डिटेल्स को देख सकते हैं, जो हमें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मिली है।

यह भी पढ़ें: ये भारतीय वेब सीरीज़ हमेशा रही हैं दर्शकों की फेवरिट, अगर नहीं देखी तो ज़रूर देखें इस वीकेंड

BSNL Rs 329 Fiber Broadband Plan

Rs 329 के फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Broadband Plan) में बीएसएनएल (BSNL) 20Mbps इंटरनेट स्पीड (internet speed) ऑफर करता है। प्लान के साथ कंपनी 1000GB या 1TB डाटा और फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग का लाभ दे रही है। बीएसएनएल (BSNL) इस प्लान के साथ कंपनी पहले बिल पर 90% डिस्काउंट दे रही है।

यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स

यह प्लान कंपनी के Rs 449 वाले प्लान से ज़्यादा अलग नहीं है। यह ऐसे यूजर के लिए सबसे बढ़िया प्लान है जो अपने खुद के उपयोग के लिए प्लान चुन रहा है क्योंकि 1000GB डाटा केवल एक व्यक्ति के लिए काफी अधिक है।

BSNL Rs 449 Fiber Broadband Plan

Rs 449 के प्लान में बीएसएनएल (BSNL) 30 Mbps स्पीड और 3.3TB डाटा ऑफर करता है। यह लाभ Rs 329 के प्लान जैसे ही हैं। बताते चलें कि Rs 329 के प्लान पर 18% टैक्स भी लगेगा जिसके बाद इसकी कीमत बढ़ कर Rs 388 हो जाएगी। अब देखना होगा कि प्राइवेट कंपनियां कैसे बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान को टक्कर दे पाएंगी।

यह भी पढ़ें: NBTC, EU साइट पर नज़र आया Oppo Reno 8Z 5G, 4,500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

नोट: BSNL के बेहतरीन रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :