Reliance Jio, Airtel और Vodafone idea सही मायने में अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लांस को पेश करती है। इसी कारण टेलिकॉम बाजार मे प्रतिस्पर्धा भी निरंतर बढ़ती जा रही है। हालांकि जब भी BSNL को मौका मिलता है, तब तब BSNL अपने सिक्का जमाने का मौका छोड़ता नहीं है। इसी कारण निरंतर कंपनी एक से बढ़कर एक प्लान में बेहतरीन ऑफर लेकर आती रहती है। महंगाई के इस दौर में हम आपको BSNL के एक धांसू प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 5 रुपये से भी कम कीमत में आपको अनलिमिटेड बेनेफिट मिलते हैं। आइए जानते है कि आखिर यह कौन सा प्लान है।
यह भी पढ़ें: NBTC, EU साइट पर नज़र आया Oppo Reno 8Z 5G, 4,500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
Rs 147 के प्लान को चेन्नई सर्कल में उतारा गया है और इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। कंपनी का कहना है कि अनलिमिटेड कॉलिंग में एक दिन में 250 वॉयस मिनट इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ये मिनट खत्म होने के बाद BSNL के बेस टैरिफ के आधार पर चार्ज लिया जाएगा।
इसके अलावा, Rs 147 के वाउचर में 10GB डाटा मिलता है और साथ ही यूजर फ्री BSNL ट्यून्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इस वाउचर की वैधता 30 दिन है।
यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स
Rs 1999 के प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल मिलती है और लोग एक दिन में 250 कॉल मिनट इस्तेमाल कर सकता है और 365 दिन के लिए लोग हर रोज़ 3GB डाटा मिलेगा। इस अतिरिक्त वैधता के बाद प्लान में 439 दिन की वैधता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ये भारतीय वेब सीरीज़ हमेशा रही हैं दर्शकों की फेवरिट, अगर नहीं देखी तो ज़रूर देखें इस वीकेंड