भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पास 200 रुपये की कीमत के अंदर एक बेहतरीन 2GB डेली डेटा के साथ आने वाला प्रीपेड प्लान है। आपको जानकारी के लॉइए बता देते है कि हमने देखा है कि लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर (निजी कंपनियां) अपने 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लांस को काफी महंगी कीमत पर यूजर्स को दे रहे हैं, वहीं BSNL की ओर से आपको यह प्लान बेहद ही सस्ते में मिल रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अन्य कंपनियों के पास 4G सेवाएं हैं हालांकि बीएसएनएल के पास अभी तक 4G सेवा पैन इंडिया बेसिस पर नहीं है।
यह भी पढ़ें: POCO M5 4G को सितंबर में Helio G99 के साथ किया जाएगा लॉन्च
यदि आप एक किफायती 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो आप निश्चित रूप से बीएसएनएल के इस प्लान के मुरीद होने वाले हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL की ओर से भी यह सामने आ रहा है कि जल्द ही कंपनी देश में अपने 4G को लॉन्च कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं कि इस प्लान में उपभोक्ताओं को क्या ऑफर किया जा रहा है।
बीएसएनएल ग्राहकों को 187 रुपये की कीमत में यह प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें उपभोक्ताओं को रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की है। जहां अन्य कंपनी अपनी इसी सुविधा के साथ आने वाले प्लांस को कुछ महंगे में दे रही हैं। आइए जानते है कि आखिर 2GB डेली डेटा के साथ आपको इस प्लान में क्या क्या मिल रहा है।
इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा तो मिलता ही है, हालांकि इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी मिलती है। बीएसएनएल ट्यून्स भी इस प्लान के साथ आपको मिलती हैं। इस सेवा का लाभ भी आपको 28 दिनों के लिए फ्री में दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivo Y35 जल्द भारत में होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 680 SoC, 44W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
निजी टेलीकॉम भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा वाले डेटा प्रीपेड प्लान पेश करते हैं, लेकिन इन प्लांस की कीमत ज्यादा है, अब आपको चुनना है कि आपको कम कीमत में वैसी ही सुविधा वाले प्लांस चाहिए, या ज्यादा कीमत में?