अगर आप BSNL की ओर से एक ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं जो आपको कम कीमत में डेली ढेर सारा डेटा और OTT बेनेफिट प्रदान करता है तो आज आप इस बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। आज हम आपको BSNL की ओर से पेश किए गए 98 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करने वाले हैं, इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा तो मिलता ही है साथ ही आपको OTT बेनेफिट भी इस प्लान में मिलता है। आइए जानते है कि आखिर BSNL के प्लान में आपको क्या क्या मिलता है और कैसे यह प्लान इंडिया का सबसे बेहतरीन प्लान है।
यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम
कंपनी के इन 4G प्लान (Plan) का नाम डेटा (Data) सुनामी है। इस प्लान (Plan) की कीमत 98 रुपये है। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इसमें आपको EROS Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 22 दिनों की है।
वेबसाइट bsnlteleservices ने सबसे पहले बीएसएनएल (BSNL) के 4G प्लान (Plan) की सूची के साथ एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसके अनुसार बीएसएनएल (BSNL) 4G का सबसे सस्ता प्लान (Plan) 16 रुपये का होगा, जिसमें कुल 2GB डेटा (Data) उपलब्ध होगा। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 1 दिन की होगी। दूसरा प्लान (Plan) 56 रुपये का है, जिसमें 10GB डेटा (Data) उपलब्ध है और यह प्लान (Plan) 10 दिनों के लिए वैलिड (Valid) है। तीसरा प्लान (Plan) 18 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 97 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?
इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए वैलिड (Valid) होगा।
अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह प्लान (Plan) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। इस प्लान (Plan) में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ कुल 40GB डेटा (Data) मिलता है। इससे कॉलिंग (Calling) और मैसेजिंग (messaging) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि इसके अलावा ZING ऐप सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: 21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी
Note: बीएसएनएल के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!