BSNL का बड़ा धमाका! फिर खेला गजब का दांव सोच में पड़ गए Jio-Airtel-Vi

Updated on 18-Dec-2021
HIGHLIGHTS

सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने अपनी ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लांस (Plans) में कुछ बदलाव किए हैं

ये प्लान (Plan) सर्कल-विशिष्ट हैं और अंडमान (Andman) और निकोबार (Nicobar) सर्कल के लिए लागू हैं

BSNL प्लांस (Plans) का लाभ नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए लागू होंगे

सरकारी स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने अपनी ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लांस (Plans) में कुछ बदलाव किए हैं। ये प्लान (Plan) सर्कल-विशिष्ट हैं और अंडमान (Andman) और निकोबार (Nicobar) सर्कल के लिए लागू हैं। इन BSNL प्लांस (Plans) का लाभ नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए लागू होंगे। अंडमान (Andman) और निकोबार (Nicobar) सर्कल में भारत में सबसे अधिक ब्रॉडबैंड (Broadband) टैरिफ (Tariff) हैं और टैरिफ (Tariff) में बदलाव नहीं होने के बावजूद उपयोगकर्ताओं को बढ़े हुए लाभों के बाद कुछ राहत मिलेगी। स्थानीय समाचार प्रकाशनों ने बताया कि यह कदम उन अटकलों के बाद हो सकता है कि एयरटेल (Airtel) के पोर्ट ब्लेयर में ब्रॉडबैंड (Broadband) बाजार में प्रवेश करने की संभावना है। बीएसएनएल (BSNL) ने अपने आधिकारिक परिपत्र में संशोधन की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन

बीएसएनएल (BSNL) ने रिवाइज किये एफटीटीएच (FTTH) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान्स (Plans)

बीएसएनएल (BSNL) के 499 रुपये के प्लान (Plan) में 70GB डेटा (Data) तक 15Mbps की स्पीड (Speed) मिलेगी इसके बाद स्पीड (Speed) घटकर 512kbps हो जाने वाली है। अगले प्लान (Plan) की कीमत 799 रुपये है और यह 120GB तक 30Mbps  स्पीड (Speed) देता है जिसके बाद स्पीड (Speed) 512Kbps  तक कम हो जाती है। 1000 रुपये से कम के एक अन्य ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) की कीमत 999 रुपये है और यह 200GB तक 40Kbps स्पीड (Speed) देता है जिसके बाद स्पीड (Speed) घटकर 512Kbps हो जाती है।

अगले ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) की बात करें तो इसकी कीमत 1499 रुपये है और यह 300GB तक 80Mbps तक स्पीड (Speed) प्रदान करता है, जिसके बाद स्पीड (Speed) 2Mbps तक कम हो जाती है। अगला प्लान (Plan) आपको 1899 रुपये की कीमत में मिलेगा इस प्लान (Plan) में 500GB तक 100Mbps  तक स्पीड (Speed) की पेशकश की जाती है जिसके बाद स्पीड (Speed) 2Mbps तक कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

बीएसएनएल (BSNL) ने 2799 रुपये, 3999 रुपये, 5999 रुपये और 7999 रुपये की कीमत वाले ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान्स (Plans) में भी कुछ चेंज किए हैं। ये प्लान (Plan) क्रमशः 750GB, 1100GB, 1800GB और 2500GB डेटा (Data) सीमा तक क्रमश: 150Mbps, 200Mbps, 250Mbps और 300Mbps  की स्पीड (Speed) प्रदान करते हैं। इन प्लान्स (Plans) की FUP स्पीड (Speed) क्रमशः 2Mbps, 4Mbps, 5Mbps और 10 Mbps तक है।

बीएसएनएल (BSNL) के बदलाव के बाद डीएसएल (DSL) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan)

बीएसएनएल (BSNL) ने अंडमान (Andman) और निकोबार (Nicobar) सर्कल में डीएसएल (DSL) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लांस (Plans) को भी चेंज किया है, ऐसा भी कह सकते है कि संशोधित किया है। बीएसएनएल (BSNL) के सर्कल में सभी डीएसएल (DSL) ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) 10Mbps की स्पीड (Speed) प्रदान करते हैं। 1000 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स (Plans) की कीमत 350 रुपये, 650 रुपये और 1000 रुपये है और यह क्रमशः 50GB, 150GB और 250GB की पेशकश करते हैं। 

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

इसके अलावा, बीएसएनएल (BSNL) 1400 रुपये, 1750 रुपये, 2750 रुपये, 3750 रुपये, 5000 रुपये और 7500 रुपये की कीमत वाले ब्रॉडबैंड (Broadband) प्लान (Plan) दे रहा है। ये प्लान (Plan) क्रमशः 550GB डेटा (Data), 900GB डेटा (Data), 1250GB डेटा (Data), 1800GB और 3000GB डेटा (Data) देते हैं। 1750 रुपये तक के प्लान (Plan) में 1Mbps  की FUP स्पीड (Speed) मिलती है जबकि 7500 रुपये से कम के प्लान (Plan) में 2Mbps की स्पीड (Speed) मिलती है।

यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें

वाया:

Note: यहाँ देखें BSNL के सबसे तगड़े रिचार्ज प्लांस!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :