भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी, हाई वैधता (Validity) के साथ कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करती है। कंपनी इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स के साथ डेटा (Data) की सुविधा भी देती है। अगर आप इंटरनेट (Internet) स्पीड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं तो बीएसएनएल (BSNL) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के फायदे कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा हैं। उदाहरण के लिए, बीएसएनएल (BSNL) का 107 रुपये का एंट्री-लेवल प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों की वैधता (Validity) प्रदान करता है और 60 दिनों के लिए फ्री/मुफ्त बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स के साथ 100 मिनट की मुफ्त वॉयस (Voice) कॉल (Call) के साथ 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है। आज हम आपको बीएसएनएल (BSNL) के ऐसे कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी (Validity) ऑफर (Offer) करते हैं।
यह भी पढ़ें: 50 हज़ार रूपये वाले OnePlus फोन को कौड़ियों में खरीदने का मौका दे रहा है Amazon, जानें कैसे
बीएसएनएल (BSNL) के 249 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) मिलता है। वॉयस (Voice) कॉल (Call) के लिए इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा है। जहां तक एसएमएस (SMS) की बात है तो इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। 2GB दैनिक डेटा (Data) सीमा समाप्त होने के बाद इंटरनेट (Internet) की Speed 40 Kbps तक कम हो जाएगी। वैलिडिटी (Validity) की बात करें तो इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 60 दिनों की है। हालांकि, यूजर्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह फर्स्ट रिचार्ज (Recharge) कूपन (Coupon) (FRC) है जो केवल नए यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
बीएसएनएल (BSNL) के 247 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 50GB डेटा (Data) ऑफर (Offer) किया जा रहा है। 50GB दैनिक डेटा (Data) सीमा समाप्त होने के बाद, इंटरनेट (Internet) की Speed घटकर 80 Kbps हो जाएगी। वॉयस (Voice) कॉल (Call) के लिए इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा है। जहां तक एसएमएस (SMS) की बात है तो इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। इस प्लान (Plan) के साथ रिंगटोन का एक्सेस 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ मिलता है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला Motorola का फोन Flipkart पर मिल रहा है बेहद सस्ता
बीएसएनएल (BSNL) का 298 रुपये का स्पेशल (Special) टैरिफ (Tariff) वाउचर (Voucher) प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) में वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) फ्री कॉलिंग (Calling) की पेशकश की जाती है। जहां तक एसएमएस (SMS) की बात है तो इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है।
बीएसएनएल (BSNL) का 319 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 75 दिनों की वैलिडिटी (Validity) देता है इस प्लान (Plan) में वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की पेशकश की जाती है।
यह भी पढ़ें: Airtel ने अपनी धाक जमाने के लिए पेश किया नया रिचार्ज, 100 से भी कम में दे रहा है Jio को चुनौती
बीएसएनएल (BSNL) के 397 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है, हालांकि इस इंटरनेट (Internet) को खत्म कर लेने के बाद आपको मात्र 80kbps तक ही इंटरनेट (Internet) स्पीड मिलने वाली है। वैधता (Validity) की बात करें तो इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कुल वैधता (Validity) 300 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की पेशकश की जाती है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। इस प्लान (Plan) की यह सभी विशेषताएं आपको 60 दिनों के लिए मिलती है, यानि साफ है कि इस प्लान (Plan) में आपको 60 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 7 New Year Edition हुआ लॉन्च, जानें रेड कलर के अलावा क्या है इसमें खास
बीएसएनएल (BSNL) के 399 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। वैलिडिटी (Validity) की बात करें तो यह प्लान (Plan) 80 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (Offer) करता है।
बीएसएनएल (BSNL) के 485 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर (Offer) की जा रही है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। वैलिडिटी (Validity) के मामले में इस प्लान (Plan) में 90 दिनों की वैलिडिटी (Validity) दी जाती है।
यह भी पढ़ें: Jio के सस्ते रिचार्ज की तुलना में Vi ले आया ज़बरदस्त टक्कर का रिचार्ज,देखें कौन है बेहतर
Note: BSNL के सबसे धाकड़ रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जानें!