भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) तेजी से अपनी टेक्नोलॉजी को बढ़ा रहा है. इससे यह बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को पीछे छोड़ सकता है. अब BSNL ने पहली बार फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट टीवी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है. इस सर्विस को IFTV कहा गया है.
इससे यूजर्स क्लियर विजुअल के साथ चैनल्स और पे टीवी वाली लाइव टीवी सर्विस ले सकेंगे. BSNL ने इसको लेकर X (पहले Twitter) पर पोस्ट भी किया है. पोस्ट में कहा गया गया है कि यूजर्स इस सर्विस से 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों का आनंद ले पाएंगे. इसके अलावा यह पे टीवी कंटेंट भी पेश करेगा.
यह Reliance Jio और Bharti Airtel की ओर से दी जाने वाली लाइव टीवी सर्विस से काफी अलग है. इन टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लाइव टीवी सर्विस के लिए यूजर्स को प्लान में दिए गए डेटा को खर्च करना पड़ता है. जबकि बीएसएनएल की सर्विस के मामले में ऐसा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट
BSNL IFTV को लेकर कंपनी ने कहा है कि टीवी स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा उनके डेटा पैक से अलग होगा. इसे FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा. कंपनी केवल स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा देगी. यह लाइव टीवी सर्विस किसी एडिशनल खर्च के केवल BSNL FTTH यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
BSNL ने यह भी कन्फर्म किया है कि यह Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube, और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा कंपनी गेम भी पेश करेगी.
हालांकि, BSNL ने साफ किया है कि इसकी IFTV सर्विस फिलहाल केवल एंड्रॉयड टीवी के लिए उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स के पास Android 10 या उससे ज्यादा के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड टीवी का होना जरूरी है. टीवी पर यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से BSNL Live TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
BSNL की IFTV सेवा को सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर से BSNL Selfcare ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यूजर्स इस सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी की यह सर्विस फिलहाल मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई है. आने वाले समय में देश के सभी राज्यों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती