BSNL Diwali Offer: get 90% discount on this best recharge monthly rental for FTTH users: सरकारी स्वामित्व वाली पीएसयू भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) अपने दिवाली (Diwali) ऑफर (Offer) के तहत नए फाइबर (Fiber) ग्राहकों को 90 प्रतिशत तक की छूट देगी। नया ऑफर (Offer) 1 नवंबर से प्रभावी हुआ और जनवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगा।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
बीएसएनएल (BSNL) नवंबर 2021 में ऐक्टिव सभी नए भारत फाइबर (Fiber) कनेक्शन (Connection) के लिए 90 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करेगा जो उन्हें 500 रुपये तक की छूट देगा। इंटरनेट (Internet) सर्विस (Service) प्रोवाइडर (Provider) अपने पहले महीने के बिल में अधिकतम 500 रुपये की छूट देगा। उपरोक्त निर्देश अंडमान और निकोबार सर्किलों (Circles) को छोड़कर सभी दूरसंचार (Telecom) सर्किलों (Circles) में 90 दिनों की वैलिडीटी या अवधि के लिए प्रोमोशनल ऑफर (Offer) के तहत लागू हैं।
यह भी पढ़ें: महज़ Rs 1999 में हो सकता है नया JioPhone Next 4G, जानें कब और कैसे मिलेगा ऑफर
बीएसएनएल (BSNL) ने 399 रुपये में एक एंट्री-लेवल फाइबर (Fiber) ब्रॉडबैंड प्लान (Plan) भी फिर से लॉन्च किया है। यह प्लान (Plan) 1000GB डेटा उपयोग तक 30Mbps डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है। स्पीड खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। यह प्लान (Plan) 90 दिनों की प्रोमोशनल अवधि के लिए उपलब्ध है। 6 महीने बाद यूजर्स को फाइबर (Fiber) बेसिक 449 रुपये वाले प्लान (Plan) में शिफ्ट किया जाएगा। यह प्लान (Plan) बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान
इसके अलावा, बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 99 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) को बंद कर दिया है और बीएसएनएल (BSNL) मोबाइल प्लान (Plan) में मौजूदा ग्राहकों को 99 रुपये की अगली हाई प्लान (Plan) में माइग्रेट किया गया है, जो कि 199 रुपये में आता है। केरल टेलीकॉम द्वारा सबसे पहले इसे रिपोर्ट किया गया, बीएसएनएल (BSNL) पोस्टपेड (Postpaid) मोबाइल बिल अक्टूबर 2021 में जारी किया जाएगा जिसमें एक अतिरिक्त सुरक्षा है। अड्वान्स शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करें और एक निश्चित मासिक शुल्क के रूप में 199 रुपये का मासिक रेन्टल आपको देना होगा।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
इसके अलावा, कंपनी की ओर से यह प्लान 17 अक्टूबर 2021 को बंद किया गया था क्योंकि यह 90 दिनों का प्रमोशनल टाइम के लिए लाया गया था। दिवाली का मौका देखते हुए बीएसएनएल (BSNL) ने फिर से 90 दिनों के लिए प्लान को पेश करने का फैसला लिया है। इस प्लान का फायदा उन लोगों को होगा जो कम कीमत में शानदार ब्रॉडबैंड प्लान तलाश रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6G पर शुरू होने वाला है काम, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड और कैसे मिनटों में होगा घंटों वाला काम
बात करें इस प्लान में मिलने वाले लाभ की तो Rs 399 वाले FTTH (एफटीटीएच) प्लान में यूजर्स को 1000GB डाटा मिलता है जिसमें डाउनलोड स्पीड 30एमबीपीएस मिलेगी। इसके अलावा, 1000GB के बाद स्पीड घटकर 2MBPS हो जाएगी। ‘फाइबर एक्सपिरियन्स 300’ प्लान चुनने वाले ग्राहक 6 महीने के बाद अपने आप फाइबर बेसिक 449 प्लान में बदल जाएंगे। ‘फाइबर एक्सपीरियंस 399’ बिना किसी एडिशनल कीमत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है।
बता दें कि यह प्लान केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ही है। Rs 399 की कीमत के साथ ग्राहकों को GST का भी भुगतान करना होगा। वहीं, यह प्लान फिर से लाइव हो चुका है जिसके लिए यूजर्स ऑनलाइन कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime से लेकर Zee5 और Disney+ Hotstar पर आने वाली हैं ये Hindi फिल्में और वेब सीरीज़
नोट: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के अधिक रिचार्ज की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें