भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNL धीरे-धीरे ऐसी सर्विसेज लॉन्च कर रही हैं जो यूजर्स का एक्सपीरियंस हमेशा के लिए बदल देगी. अब BSNL ने Direct to Device सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस शुरू की है. भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस लॉन्च की घोषणा की.
इस सर्विस को भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस कहा गया है. इस सर्विस को BSNL ने कैलिफोर्निया बेस्ड संचार तकनीक कंपनी Viasat के साथ मिलकर तैयार किया है. इसके जरिए कंपनी देश के दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी देना चाह रही है.
बीएसएनएल ने पहली बार इस सर्विस के बारे में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 में बताया था. उस समय कंपनी ने कहा था कि इसकी क्षमता की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. अब इसको लॉन्च कर दिया गया है. आइए आपको इस सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस के बारे में बताते हैं. आपको बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है.
Apple ने iPhone 14 सीरीज स्मार्टफोन के साथ इस टेक्नोलॉजी को पेश किया था. हालांकि, भारत में आम यूजर्स के लिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस उपलब्ध नहीं है. इसको अभी तक इमरजेंसी सर्विस, सेना और इससे संबंधित के लिए ही उपलब्ध करवाया जाता है.
यह भी पढ़ें: BSNL ने उड़ा दिया गर्दा! देखें 500 चैनल Live, खत्म नहीं होगा डेटा, दमदार सर्विस लॉन्च
DoT India ने X (पहले Twitter) पर अपने ऑफिशियल हैंडल से नई सर्विस के लॉन्च की घोषणा की. “Direct to Device” के साथ BSNL की यह सर्विस सभी यूजर्स के लिए पेश कर रहा है. इससे उन्हें दूरदराज के लोकेशन में भी कनेक्टेड रहने की सुविधा मिलेगी. सैटेलाइट कनेक्टिविटी से चंद्रताल झील के पास ट्रैकिंग करने गए यूजर्स या राजस्थान के किसी दूरदराज गांव में रहने वाले लोग भी कनेक्टेड रह सकते हैं.
BSNL ने कहा है कि यह सर्विस यूजर्स को इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा देगी. खासतौर पर जब सेल्युलर नेटवर्क या Wi-Fi कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो तब भी यूजर्स इमरजेंसी कॉल कर पाएंगे. इतना ही नहीं यूजर्स इसकी मदद से SoS मैसेज भी सेंड कर सकते हैं या UPI पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने साफ नहीं किया है कि इमरजेंसी स्थिति के अलावा भी कॉल या SMS भेजे जा सकते हैं या नहीं.
BSNL और Viasat ने अक्टूबर में इस सर्विस की टेस्टिंग शुरू की थी. टेस्टिंग के एक महीने के अंदर ही सर्विस को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. हालांकि, अभी भी कुछ अनिश्चितता है. BSNL ने यह नहीं बताया है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को क्या करना होगा. फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि इस फीचर के लिए यूजर्स को अलग से पैसे खर्च करने होंगे या उनके मौजूदा प्लान के साथ ही यह सर्विस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Vettaiyan में दिखा था रजनीकांत का ये स्टाइलिश फोन, दी गई हैं दो-दो स्क्रीन, अभी लेने पर बंपर छूट