आपको बता देते है कि आप मात्र 228 रुपये साल में खर्च करके अपने सिम को चालू रख सकते हैं।
इसका मतलब है कि आपको एक महीने के लिए मात्र 19 रुपये ही खर्च करने होंगे।
हमने पाया है कि पिछले साल ही लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत को बढ़ा दिया गया था। हालांकि इस लिस्ट में BSNL शामिल नहीं था। अब एक बार फिर से सामने आ रहा है कि कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस की कीमत बढ़ाई जा सकती है। हालांकि BSNL की ओर से एक ऐसा प्लान लाया गया है जो आपको एक साल तक अपनी सिम को चालू रखने में बड़े पैमाने पर मदद करता है। इसके लिए आपको 230 रुपये से भी काम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आइए जानते है कि आखिर BSNL के इस प्लान में आपको मात्र 19 रुपये में एक महीने के लिए अपनी सिम को चालू रखने के अलावा क्या क्या फायदे मिलते हैं।
BSNL की ओर से एक नया प्लान यानि 19 रुपये की कीमत वाला बेहद ही ज्यादा सस्ता प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में आप 30 दिनों के लिए अपने सिम को चालू रख सकते हैं। हालांकि अगर Jio और Airtel के अलावा Vodafone Idea की बात की जाए तो आपको जानकारी दे देते है कि आपको इन कंपनियों की ओर से 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने होते हैं।
अब यहाँ जो कैच है वह यह है कि जहां आपको अन्य कंपनियां 4G कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं, वहाँ BSNL में आपको मात्र 3G कनेक्टिविटी ही मिलती है। हालांकि ऐसा सामने आ रहा है कि BSNL अगस्त में अपने 4G नेटवर्क को पेश करने वाली है। अब अगर आप अपने नंबर को मात्र चालू रखना चाहते हैं तो आपके लिए BSNL का 19 रुपये वाला प्लान सबसे धांसू रहने वाला है।
BSNL के 19 रुपये वाला प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडीटी मिलती है, यानि आपको एक साल के लिए मात्र 228 रुपये ही खर्च करने होते हैं, और आप अपने नंबर यानि सिम को चालू रख सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 है। इस रिचार्ज को लेने के बाद आप मात्र 20 पैसे प्रति मिनट पर कॉल आदि कर सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान के साथ अगर आपके पास कोई डेटा या बैलेंस आदि भी नहीं है, इसके बाद भी आपका सिम चालू रहने वाला है।