लगभग सारी टैलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा रहीं है वहीं BSNL ने एक नया सस्ता और किफायती ऑफर निकाला है। जहां बाकी टैलिकॉम कंपनियां अपनी कीमते बढ़ा रहीं है तो ऐसे में BSNL की तरफ से सस्ते ऑफर लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं। BSNL एक सरकारी टैलिकॉम कंपनी है,और यह अपने ग्राहकों को हमेशा कोई ना कोई नया तोहफा देती रहती है, लोगों की जेब का खयाल रखते हुए सस्ते दामों में ज्यादा वैलिडिटी देने का प्लान निकाला है जो लोगों को काफी पसंद आ सकता है। BSNL के इस प्लान से लोगों को काफी राहत मिल सकती है अगर आप भी किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहें है तो ये आपके लिए ही है। इस प्लान में क्या-क्या फायदे है, आइए जानते है।
BSNL की ओर से एक नया प्लान यानि 24 रुपये की कीमत वाला बेहद ही सस्ता प्लान पेश किया गया है। BSNLके 24 रुपये वाले प्लान को लोगों की जेब को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है, और 24 रुपये में ये एक स्पेशल टैरिफ वाउचर ऑफर करती है जो 24 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी और वाइस कॉलिंग भी देती है जिसमें वह लोकल और एसटीडी 20 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 10T को 3 अगस्त को भारत में किया जाएगा लॉन्च, Amazon पर दिखाई दिया डिवाइस
जहां बाकी टैलिकॉम कंपनियों की बात करें जैसे JIO और Airtel के अलावा VodafoneIdea जैसी कंपनियों ने 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान काफी मंहगे कर दिए है। जिसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते है। BSNL आपको 24 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी देती है जिससे आपको कम पैसे खर्च करने पड़ते है और ज्यादा लाभ मिलता है। BSNL ने ऐसे ही कई और भी प्लान निकाले है जो कम कीमत परबेहद सस्ते प्लान निकाले है। BSNL 24 रुपये वाले रिचार्ज के साथ ही 49 रुपये और 29 रुपयेवाले भी रिचार्ज प्लान भी कंपनी दे रहीं है जो बेहद अच्छे है।
49 रुपये में 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 वॉइस कॉलिंग मिनट [लोकल+एसटीडी] और 1 जीबी डेटा दे रहीं है, और 29 रुपये में 5 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 1 जीबी डेटा दे रहीं है| 18 रुपये, 22 रुपये और 25 रुपये के रिचार्ज के साथ-साथ कई सस्ते प्लान BSNL कंपनी ने जनता के लिए पेश किए है जिससे आप इन ऑफरों का लाभ उठा सकते सकते है।
यह भी पढ़ें: 2 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा iQOO 9T, हो सकती है ये कीमत