BSNL के इन प्लांस में आपको 2 दिन से लेकर 20 दिन तक की वैलिडीटी मिल रही है।
BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) देश की एकमात्र सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी है जो अपने ग्राहकों को 50 रुपये से कम में बेहतरीन तीन प्लान पेश करती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा मिलता है। इन प्लांस की वैलिडिटी 2 दिन से लेकर 20 दिन तक की है। अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है।
यह बीएसएनएल का कॉम्बो प्लान है, जिससे ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल के इस प्लान में 1GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps होगी। साथ ही बता दें कि बीएसएनएल के ये सभी प्लान वेस्टर्न उत्तर प्रदेश सर्किल में उपलब्ध है।
बीएसएनएल के 29 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है जिससे आप किसी भी लोकल और नेशनल कॉल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 1GB हाई स्पीड डेटा ही मिलेगा। साथ ही बीएसएनएल का यह प्लान 5 दिनों के लिए वैलिड होगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाई स्पीड डेटा वाले ग्राहकों के लिए 49 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को 20 दिनों के लिए 1GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स को बीएसएनएल के इस प्लान में 100 मिनट वॉयस कॉल (लोकोन+नेशनल) की सुविधा मिलेगी।