BSNL की आंधी में उड़ेंगे Jio-Airtel! BiTV सर्विस लॉन्च, फ्री में देखें 300+ Live TV चैनल्स और वेब-सीरीज
भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जबरदस्त सर्विस लॉन्च की है. इस लॉन्च के साथ BSNL ने Airtel-Jio के लिए कड़ा मुकाबला पेश किया है. जिसका फायदा सरकारी टेलीकॉम कंपनी को काफी ज्यादा मिल सकता है. सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जाने जानी वाली कंपनी BSNL ने डायरेक्ट-टू-मोबाइल BiTV सर्विस लॉन्च की है.
BiTV सर्विस लॉन्च के साथ BSNL मोबाइल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए तैयार है. कंपनी 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में ऑफर करती है. कंपनी का यह कदम DTH और केबल ऑपरेटर को भी परेशान कर सकता है. BSNL बिना किसी एडिशनल चार्ज के स्मार्टफोन्स पर सीधे लाइव टीवी लाता है.
कंपनी ने की घोषणा
कंपनी की यह सर्विस फिलहाल पुडुचेरी में शुरू की गई है. इसको जल्द पूरे देश में भी शुरू किए जाने की उम्मीद है. BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर अनाउंस करते हुए कहा कि BiTV यूजर्स के टीवी देखने के तरीके को बदल देगा. लाइव टीवी चैनलों के साथ यूजर्स BSNL सिम का इस्तेमाल करने पर फ्री में मूवी और वेब सीरीज सीधे अपने मोबाइल डिवाइस पर एन्जॉय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
IFTV भी हो चुका है पॉपुलर
आपको बता दें कि BiTV को सबसे पहले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 के दौरान दिखाया गया था. यह कंपनी की 7 नई शुरू होने वाली सर्विस का हिस्सा है. इस 7 सर्विस में से एक फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट TV (IFTV) सर्विस ने पहले ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट TV (IFTV) सर्विस से BSNL ब्रॉडबैंड यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकते हैं. डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस से अब यह सर्विस मोबाइल यूजर्स तक पहुंचाई जा रही है. इससे यह कंपनी ट्रेडिशनल DTH प्रोवाइडर्स के लिए एक कॉम्पिटिटर बन जाती है.
BSNL का BiTV भारत में टीवी देखने का अंदाज बदल सकता है. खास बात है कि फ्री और एक्सेसिबल अप्रोच के साथ कंपनी यह सर्विस दे रही है. इससे इसके यूजर्स बेस में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी इस सर्विस का पूरे देश में रोलआउट होना बाकी है. लेकिन, उम्मीद की जा सकती है इस साल तक यह देश के ज्यादातर हिस्सों में उपलब्ध हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile