BSNL टेलीकॉम ने अपने मल्टी-रिचार्ज प्लान को फिर से लॉन्च किया है। पता चला है कि सरकारी कंपनी BSNL टेलीकॉम के मल्टी-रिचार्ज प्लान में तीन और पैक जोड़े गए हैं। ये 99 रुपये, 319 रुपये और 666 रुपये के प्रीपेड पैक हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
मल्टी-रीचार्ज प्लान के माध्यम से, उपयोगकर्ता अपने प्रीपेड पैक को खत्म होने से पहले अगले पैक के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। पिछला पैक खत्म होने पर अगला नया प्लान एक्टिवेट हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि यूजर्स के फोन पर एसएमएस के जरिए पहुंच जाएगी। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
99 रुपये वाला प्लान:
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
इस प्लान की वैलिडिटी 75 दिनों की है। इस पैक में BSNL यूजर्स को फ्री डोमेस्टिक कॉल का फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा बेनिफिट मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। यह प्लान BSNL ट्यून्स और ज़िंग ऐप्स का मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
इस मल्टी-रीचार्ज सुविधा से यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यूजर चाहें तो भविष्य के लिए एक ही कीमत के दो प्रीपेड प्लान्स को रिचार्ज कर सकता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स
अभी तक टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) एडवांस्ड रिचार्ज का कोई फायदा नहीं लेकर आई है। Reliance Jio यूजर्स को किसी भी प्लान के खत्म होने से पहले अगले प्लान के लिए रिचार्ज करने की सुविधा देता है। एयरटेल अड्वान्स एक ही टाइम पेमेंट के बजाय वन-टू-वन पेमेंट प्रदान करता है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!