Reliance Jio-Airtel की बादशाहत खतरे में, इस दिन लॉन्च होने वाली है BSNL की 5G सेवा, देखें डिटेल्स

Reliance Jio-Airtel की बादशाहत खतरे में, इस दिन लॉन्च होने वाली है BSNL की 5G सेवा, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सरकारी एजेंसी C-DoT बड़े पैमाने पर 4G और 5G नेटवर्क तकनीकी पर जोरों से काम कर रही है

BSNL की ओर से 15 अगस्त को अपनी स्वदेशी 4G, 5G सेवा को पेश करने वाली है। यहाँ आप एक एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इस बात की जानकारी 5G Congress 2022 में C-DoT के आधिकारी की ओर से साझा की गई है

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सरकारी एजेंसी C-DoT बड़े पैमाने पर 4G और 5G नेटवर्क तकनीकी पर जोरों से काम कर रही है। इसी कड़ी में एक नए अपदते के तौर पर सामने आ रहा है कि BSNL भी जल्द ही अपने 4G और 5G नेटवर्क को लॉन्च करने वाला है, आपको जानकारी के लिए बात देते है कि 15 अगस्त को BSNL की BSNL 4G और BSNL 5G सेवा को लॉन्च किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी 5G Congress 2022 में C-DoT के आधिकारी की ओर से साझा की गई है। 

इन्होंने कहा है कि देश में 5G को Non-Standalone Mode में लॉन्च किया जाने वाला है, यह अगस्त 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है। अब अगर ऐसा होता है तो इसके माध्यम से 4G और 5G नेटवर्क सेवाओं को बड़ी सपोर्ट मिलने वाली है।  

यह भी पढ़ें: Vi Vs Airtel Vs Jio: Rs 299 के प्लान में तीनों कंपनियों की भिड़ंत, जानें कौन-सा है बेस्ट

BSNL 5G to launch soon

5G को लेकर BSNL की योजना 

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि C-DoT के एक आधिकारिक की ओर से सामने आ रहा है कि 5G के साथ ही इन्होंने अपने PoC यानि प्रूफ ऑफ कान्सेप्ट को भी पूरा कर लिया है। यहाँ आपको बता देते है कि और जहां तक 5G NSA की बात आती है तो जानकारी मिल रही है कि इसे August 2022 में पेश किया जा सकता है। अगर हम पूरी योजना की जात करें तो आपको बता देते है कि बीएसएनएल सबसे पहले अपनी 4G क्षमता को शुरू करने वाला है, इसके बाद यह 4G Core को Utilise कर लेने वाला है और 5G NSA नेटवर्क पर चले जाने वाला है। यानि देश में अपना खुद का 5G होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…

जल्द ही देश में आने वाला है 5G

ऐसा लगता है कि भारत में जल्द ही 5G ऑक्शन हो सकता है। दूरसंचार विभाग (Telecom Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि अगर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई (TRAI)) मार्च में 5G मूल्य निर्धारण सिफारिशें (recommendations) प्रस्तुत करता है तो 5G स्पेक्ट्रम (Spectrum) की नीलामी (Auction) इस साल मई में हो सकती है। पहले, 5G नीलामी (Auction) जुलाई-अगस्त में होने की अफवाह  सामने आ रही थी। हालांकि अब इसके जल्दी होने के आसार सामने आ रहे हैं। यदि नीलामी (Auction) समय पर होती है, तो 2022 के अंत तक 5G सेवाओं (Services) के रोलआउट की उम्मीद की जा सकती है। आसान शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक हम सभी 5G इंटरनेट (Internet) का स्वाद ले पाएंगे। 

BSNL 4G and BSNL 5G

कुछ दिन पहले, दूरसंचार मंत्री (Telecom Minister) अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि ट्राई (TRAI) अगले महीने तक 5G नीलामी (Auction) के लिए अपनी सिफारिशें (recommendations) प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दूरसंचार विभाग (DoT) नीलामी (Auction) को जल्द से जल्द आयोजित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं पर भी काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Redmi जल्द एक नए स्मार्टफोन से उठाएगा पर्दा, बजट सेगमेंट में धाक जमाएगा नया फोन

दूरसंचार सचिव (Telecom Secrectary) के राजारमन ने कहा, 'ट्राई (TRAI) ने संकेत दिया है कि वे अपनी सिफारिशें (recommendations) मार्च तक भेज देंगे। इसके बाद हमें इस पर फैसला लेने में एक महीने का समय लगेगा।' इस विषय पर जानकारी रखने वाले स्रोत ने बताया कि डीओटी (DoT) को ट्राई (TRAI) से सिफारिशें (recommendations) प्राप्त होने के बाद 5G नीलामी (Auction) शुरू करने में कम से कम दो महीने लगेंगे।

BSNL 4G and BSNL 5G

इससे पहले, सरकार ने स्पेक्ट्रम (Spectrum) नीलामी (Auction) पर सिफारिशें (recommendations) प्राप्त करने के बाद नीलामी (Auction) में बोली प्रक्रिया शुरू करने के लिए लगभग 60-120 दिनों का समय लिया था। DoT स्पेक्ट्रम (Spectrum) के मूल्य निर्धारण, इसे आवंटित करने की विधि, स्पेक्ट्रम (Spectrum) के ब्लॉक साइज़, भुगतान नियम और शर्तों और अन्य चीजों को तय करने के लिए ट्राई (TRAI) पर निर्भर है, जिन्हें नीलामी (Auction) में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स के लिए Rs 250 के अंदर सबसे बेस्ट रिचार्ज हैं ये, देखें पूरी लिस्ट

दूरसंचार विभाग को सिफारिशें (recommendations) प्रस्तुत करने से पहले, ट्राई (TRAI) को उद्योग और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श करने की आवश्यकता है। अब अगर यह सब समय पर हो जाता है, तो भारत के कुछ महत्त्वपूर्ण शहरों या ऐसा भी कह सकते हैं कि मेट्रो (Metro) सिटी (Cities) आदि में रहने वाले लोग 2022 के अंत तक 5G का अनुभव करने में सक्षम होंगे।

DoT के मुताबिक, इस साल सिर्फ 13 मेट्रो (Metro) शहरों को सबसे पहले 5G सेवाओं (Services) का अनुभव मिलेगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, चंडीगढ़, बैंगलोर, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर आदि शामिल हैं। 5G नेटवर्क से उपयोगकर्ताओं को 4G सेवाओं (Services) की तुलना में 10 गुना तेज डाउनलोड गति प्रदान करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद पहली सेल में आ रहा है Redmi का बजट स्मार्टफोन, इन कार्ड्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Note: Reliance Jio, BSNL के प्लांस के बारे में यहाँ जानें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo