भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही अगस्त 2022 में केरल के चार जिलों में 4G टेस्टिंग शुरू करेगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसी महीने BSNL 4G के लॉन्च की भी घोषणा की जा सकती है। प्रारंभ में, बीएसएनएल केरल के चार अलग-अलग यानि एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम, कन्नूर और कोझीकोड जिलों में अपने 4G नेटवर्क की टेस्टिंग करने वाला है। इस बात की जानकारी सबसे पहले द हिंदू की ओर से आई है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इसके बाद दिसम्बर तक पूरे राज्य में ही 4G सेवा को पेश किया जा सकता है। हालांकि टेस्टिंग के साथ ही BSNL अपने इन चार शहरों के लोगों को हाई-स्पीड 4G इंटरनेट देना शुरू कर देने वाला है। अब हम जानते है कि यह कब होने वाला है, अगस्त महीने से यह शुरू हो जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Amazon.in पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास तौर पर तैयार शॉपिंग स्टोर के साथ घर पर लें स्टेडियम का मजा!
बीएसएनएल केरल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक सीवी. विनोद ने बताया कि टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) जल्द ही 4G नेटवर्क रोलआउट के लिए उपर्युक्त जिलों में अपना परीक्षण शुरू करेगी।
सीवी विनोद ने कहा कि बीएसएनएल के 4G ट्रायल को आगे बढ़ाने के लिए 800 टावरों को मंजूरी मिल गई है। इन 800 टावरों में से अधिकतम एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम में होंगे। बीएसएनएल वर्तमान में राज्य के शहरी क्षेत्रों पर परीक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ताकि सबकुछ सही प्रकार से जांचा जा सका। विनोद ने कहा कि एक बार परीक्षण समाप्त हो जाने के बाद, बीएसएनएल दिसंबर 2022 तक पूरे राज्य में 4G सेवा शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord N20 5G हुआ लॉन्च, 5G क्षमता के साथ कम कीमत में मिल रहा धांसू 64MP कैमरा