digit zero1 awards

ये लीजिए आ गए E-Scooter के बाप, एक चार्ज में 200 KM की रेंज, मात्र 1699 में घर ले जाएँ

ये लीजिए आ गए E-Scooter के बाप, एक चार्ज में 200 KM की रेंज, मात्र 1699 में घर ले जाएँ
HIGHLIGHTS

इलेक्ट्रिक (electric) टू-व्हीलर (Two-Wheeler) स्टार्टअप्स ने भारत में इलेक्ट्रिक (electric) वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब हम उस सूची में एक और नाम जोड़ सकते हैं

कोयंबटूर स्थित इलेक्ट्रिक (electric) वाहन (Vehicle) निर्माता, बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) ने भारत में क्रमशः 89,999 रुपये और 124,999 रुपये में कॉर्बेट (Corbett) 14 और कॉर्बेट (Corbett) 14-EX ई-स्कूटर (Scooter) (E-Scooter) लॉन्च किए हैं

बूम (Boom) कॉर्बेट (Corbett) ईवी (Electric Vehicle) आज से देश में बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा

इलेक्ट्रिक (electric) टू-व्हीलर (Two-Wheeler) स्टार्टअप्स ने भारत में इलेक्ट्रिक (electric) वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब हम उस सूची में एक और नाम जोड़ सकते हैं। कोयंबटूर स्थित इलेक्ट्रिक (electric) वाहन (Vehicle) निर्माता, बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) ने भारत में क्रमशः 89,999 रुपये और 124,999 रुपये में कॉर्बेट (Corbett) 14 और कॉर्बेट (Corbett) 14-EX ई-स्कूटर (Scooter) (E-Scooter) लॉन्च किए हैं। 'भारत का सबसे टिकाऊ' स्कूटर (Scooter) होने का दावा करने वाला बूम (Boom) कॉर्बेट (Corbett) ईवी (Electric Vehicle) आज से देश में बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसलिए, यदि आप भारत के ईवी (Electric Vehicle) की दुनिया में एक नए वीइकल (vehicle) को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, और इसे घर ले जाना चाहते हैं तो हम बुकिंग और अन्य डिटेल्स (Details) की जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) के सीईओ अनिरुद्ध रवि नारायणन ने कहा, "ईवी (Electric Vehicle) में ट्रांजिशन को बढ़ावा देने के लिए, बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) का मानना है कि वाहनों को ग्राहक को मूल्य, सुविधा और मन की शांति प्रदान करनी चाहिए – तभी वे सामूहिक रूप से इस ओर स्विच करेंगे। बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) पहली ईवी (Electric Vehicle) कंपनी है जो ग्राहकों को हमारे वाहन (Vehicle) 5 साल की ईएमआई पर खरीदने की पेशकश करती है। यह कीमत 1,699 रुपये प्रति माह से शुरू होंगी – जो कि कई लोगों द्वारा पेट्रोल पर खर्च करने से कम है। सुविधा के लिए, हम एक पोर्टेबल चार्जर (Charger) के साथ स्वैपेबल बैटरी की पेशकश कर रहे हैं जो बाइक को कहीं भी चार्ज करने की अनुमति देगा। आज कई लोग अपार्टमेंट, कार्यालयों और मॉल में चार्जिंग के साथ संघर्ष करते हैं। उन्हें इसके लिए आसानी के लिए, हम पूरे देश में सर्विस टचप्वाइंट की पेशकश कर रहे हैं।  सड़क के किनारे सहायता और निश्चित रूप से एक अपराजेय टिकाऊ बाइक जिसमें शुरू करने के लिए न्यूनतम डाउनटाइम होगा।"

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

कैसे हैं इन नए E-Scooters के फीचर

बूम (Boom) कॉर्बेट (Corbett) 14 में 3kW की मोटर (Motor) मिलती है जबकि कॉर्बेट (Corbett) 14-EX में ऐसी मोटर (Motor) लगी होती है जो 4 kW का पीक पावर आउटपुट देती है। नए बूम (Boom) ई-स्कूटर (Scooter) (E-Scooter) के दो वेरिएंट में क्रमशः 2.3kWh और 4.6kWh की बैटरी स्वैपेबल है। नए इलेक्ट्रिक (electric) स्कूटर (Scooter) का 14-EX वेरिएंट 75 किमी/घंटा की टॉप स्पीड (Speed) हासिल कर सकता है, जबकि बेस वेरिएंट 65 किमी/घंटा की रफ्तार (Speed) पकड़ सकता है। ई स्कूटर (Scooter) भी एक प्रभावशाली रेंज प्रदान करने का प्रबंधन करता है: 14-EX मॉडल के लिए 200 किमी प्रति चार्ज और 14 के लिए 100 किमी प्रति चार्ज। कॉर्बेट (Corbett) को एक मानक चार्जर (Charger) के माध्यम से 4 घंटे और फास्ट चार्जर (Charger) के साथ 2.5 घंटे चार्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह 

कंपनी ने यह भी नोट किया कि ई-स्कूटर (Scooter) (E-Scooter) सात साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि IoT- सक्षम स्मार्ट बैटरी को पांच साल की वारंटी द्वारा कवर किया जाएगा। स्कूटर (Scooter) के बैटरी जीवन के अंत में, बूम (Boom) मोटर्स (Boom Motors) द्वारा बैटरियों को पुनर्खरीद किया जाएगा और अन्य उपयोगों के लिए तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo