BMW M5 ने 8 घंटे में 374.2 किमी तक ड्रिफ्ट कर ये रिकॉर्ड कायम की है
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने हाल ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है. कंपनी ने ये रिकार्ड अपनी नई कार BMW M5 के जरिये कायम की. BMW M5 ने अब तक की सबसे लंबी ड्रिफ्ट कर के ये खिताब हासिल की है. नई BMW M5 ने 8 घंटे में 374.2 किमी तक ड्रिफ्ट कर ये रिकॉर्ड कायम की है.
साथ ही ड्रिफ्टिंग के दौरान ही कई बार रीफ्यूल किया गया. हां ट्रैक पर 2 कार साथ चल रही थी और ड्रिफ्ट कर रही थी, इस दौरान कार को कहीं रोका नहीं गया और चलती कार के दौरान ही कार की डिग्गी में रखे फ्यूल को भरा जा रहा था. इन कारों में एक रीफ्यूलिंग सिस्टम लगा था, जिसका नॉजल बाहर की तरफ था. जिससे चलती कार में फ्यूल(ईंधन) भरा जा सके.
यानि BMW ने ट्वीन कार ड्रिफ्ट का भी एक रिकॉर्ड बनाया, जिसमें एक ही ट्रैक पर दो कारों ने इतनी लंबी ड्रिफ्ट की. BMW परफॉर्मेंस सेंटर के चीफ ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर मैट मुलिन्स ने भी एक घंटे में 79.3 किमी तक ट्वीन कार ड्रिफ्ट में परफॉर्म किया.