ब्लूरैम्स ने आपके घर और प्रियजनों की निगरानी के लिए सिक्योरिटी कैमरों की रेंज पेश की

Updated on 18-Dec-2019
HIGHLIGHTS

एडवांस्ड, इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, उत्पाद, सेवाएं और प्लेटफॉर्म देने वाली अग्रणी कंपनी ब्लूरैम्स ने अपनी नई रेंज ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट पेश करने की घोषणा की है

क्रमश: 4499 और 2499 रुपये कीमत वाले नए पेश किए गए उत्पाद Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे

एडवांस्ड, इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, उत्पाद, सेवाएं और प्लेटफॉर्म देने वाली अग्रणी कंपनी ब्लूरैम्स ने अपनी नई रेंज ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट पेश करने की घोषणा की है। क्रमश: 4499 और 2499 रुपये कीमत वाले नए पेश किए गए उत्पाद Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट बिल्ट—इन ब्लूटूथ चिप की मदद से उपभोक्ताओं को अपने प्रियजनों की देखभाल की सुविधा देते हैं। उपभोक्ता मीलों दूर रहने के बावजूद अपने एंड्रायड/आईओएस फोन तथा वेब ऐप के जरिये एक ही स्क्रीन पर इन चार कैमरों की हलचल देख सकते हैं। इन उत्पादों से उपभोक्ताओं को 24/7 लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मिलता है जिससे वे अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त रहते हैं। ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट क्रमश: 1080पी और 720पी रिजोल्यूशन में उपलब्ध हैं। 

इन उत्पादों की अन्य विशेषताओं में तस्वीरों की विकृति में सुधार, 3डी नॉयज रिडक्शन, मोशन/साउंड और फेशियल रिकग्निशन, 2—वे आॅडियो, बिल्ट—इन माइक्रोफोन तथा स्पीकर, 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड, आजीवन 24 घंटे फ्री क्लाउड स्टोरेज सेवाएं शामिल हैं।

इन उत्पादों के बारे में ब्लूरैम्स के कुन सीएआई ने कहा, 'हमने महसूस किया है कि भारत में बाहर रहने वाले लोगों को अपने घर पर नजर रखने के लिए के घर में सिक्योरिटी कैमरों का इस्तेमाल करना एक नई परंपरा है और समाज का एक बड़ा वर्ग इसे अपनाने लगा है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमने अपनी नई रेंज— स्नोमैन और होम लाइट पेश की है जो कॉम्पैक्ट, इस्तेमाल में आसान तथा केबल के झंझट या कई सारे स्क्रीन लगाने या रिकॉर्डिंग वीडियो के लिए बहुत बड़े हार्ड ड्राइव के झंझट से मुक्त है।'

उन्होंने आगे कहा, 'ब्लूरैम्स ऐसे इनोवेटिव उत्पाद बनाने में विश्वास रखती है जो हर किसी की जिंदगी को आसान बनाता हो। हम एक ऐसा होम सिक्योरिटी कैमरा डिजाइन कर रहे हैं जो लंबा चले, सुरक्षा प्रदान करे और इस्तेमाल में आसान हो। ये उत्पाद कार्यात्मकता के साथ साथ निर्बाध डिजाइन वाले हैं, जैसा कि उपभोक्ता चाहते हैं और साथ ही इनकी कीमत इतनी कम रखी गई है कि हर उपभोक्ता इनका लाभ उठा सकता है।'

रात की निगरानी के लिए ब्लूरैम्स स्नोमैन और होम लाइट सिक्योरिटी कैमरे क्रमश: 8 मीटर की दूरी पर 8पीसीएस आईआर—एलईडी तथा 7 मीटर की दूरी पर 6पीसीएस आईआर—एलईडी से लैस हैं। ये सिक्योरिटी कैमरे एलेक्सा एवं गूगल असिस्टेंट के साथ काम करते हैं और दोतरफा आॅडियो, स्मार्टफोन से कैमरे के जरिये 'सुनें और जवाब दे' की सुविधा देते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :