कंपनी ने 3499 रुपये की कीमत पर डोम लाइट तथा होम प्रो नामक दो नए उत्पाद पेश किए
बेफिक्र होकर जिंदगी जीने देने के लक्ष्य के साथ ब्लूरैम्स ने भारत में होम प्रो और डोम लाइट नाम से अपने नए इंडोर सिक्योरिटी कैमरे पेश करने की घोषणा की है। क्रमश: 3499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत वाले ये नए उत्पाद Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ब्लूरैम्स के डोम लाइट और होम प्रो घर में कहीं भी लगाए जा सकते हैं और इनमें अलर्ट, नाइट विजन, दोतरफा वार्ता आदि जैसी शानदार सुविधाओं के साथ क्रमश: 720पी और 1080 एचडी वीडियो भी लगे हुए हैं। ये उत्पाद उपभोक्ताओं को 24 घंटे सातों दिन लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग की वैकल्पिक सुविधा देते हैं जिनसे वे अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति निश्चिंत रह पाते हैं।
इन उत्पादों की अन्य विशेषताओं में डिस्टॉर्शन करेक्शन, 3डी नॉयज रिडक्शन, मोशन/साउंड और फेशियल रिकग्निशन, बिल्ट—इन माइक्रोफोन और स्पीकर, 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड, आजीवन 24 घंटे नि:शुल्क क्लाउड स्टोरेज सेवाएं शामिल हैं।
इस मौके पर ब्लूरैम्स के कुन सीएआई ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों के समक्ष नए उत्पादों की प्रीमियम रेंज पेश करने और उन्हें अधिक सुरक्षा विकल्प उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं। सर्वश्रेष्ठ उत्पाद देने के अपने लक्ष्य के साथ हम लगातार ऐसे अभिनव, किफायती और इस्तेमाल में आसान सुरक्षा उत्पादों की पहचान करने के लिए तत्पर रहते हैं जो ग्राहकों की जिंदगी को बेफिक्र बना सकें।'
नए पेश किए गए कैमरे एलेक्सा सक्षम हैं और बेहतरीन मोशन, साउंड और व्यक्ति की पहचान जैसी विशेषताएं रखते हैं। अपने स्मार्ट एआई और ऐज कंप्यूटिंग कोर टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर इस कंपनी ने अक्तूबर 2019 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और इसने चेहरे की पहचान करने वाली नवोन्मेषण विशेषताओं के साथ कई सारे उत्पाद बाजार में उतारे हैं: