एडवांस्ड, इंटेलीजेंट इमेजिंग टेक्नोलॉजी, उत्पाद, सेवाएं और प्लेटफॉर्मों की अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्रदाता कंपनी ब्लूरैम्स ने स्मार्ट होम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की है। इस ब्रांड ने 1699 रुपये से लेकर 8299 रुपये तक के अपने अभिनव उत्पादों की रेंज भारत में पेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी अपने वर्षों के अनुभवों के आधार पर अपने स्मार्ट एआई तथा ऐज कंप्यूटिंग कोर के लिए लोकप्रिय हो चुकी है। इसी अनुभव के आधार पर ब्लूरैम्स कारोबार, रिटेल, स्मार्ट फ्लीट तथा उपभोक्ता जरूरतों के लिए मॉड्यूलर तथा संपूर्ण सुरक्षा समाधान विकसित करने में सक्षम हुई है। कंपनी टेक्नोलॉजी की तरक्की और उत्पाद अनुभव की पैरोकार है और इसने इमेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन तथा क्लाउड कंप्यूटिंग आदि में पर्याप्त एंड—टु—एंड इंटीग्रेटेड समाधान तैयार किए हैं।
इस बारे में ब्लूरैम्स के सीएआई कुन ने कहा, 'भारत का स्मार्ट होम डिवाइस बाजार अभी उभर रहा है। संपूर्ण आॅटोमेटेड घर जहां अभी दूर का सपना लगता है, वहीं निगरानी कैमरा जैसे स्मार्ट होम डिवाइसेज की देश में अच्छी—खासी मांग हो रही है।' 'हमें पूरा विश्वास है कि हम भारत बाजार में अपने प्रतिस्पर्धी समाधानों, उत्पादों और सेवाओं की बदौलत स्थापित हो जाएंगे। हमने वैश्विक स्तर पर ग्राहकों और उपभोक्ताओं का गहरा विश्वास जीता है और हम भारतीय बाजारों में भी उसी तरह किफायती एवं अभूतपूर्व मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
कंपनी ने आॅनलाइन रिटेल क्षेत्र में बाजार की पर्याप्त हिस्सेदारी पर पकड़ बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी ओम्नी चैनल रिटेल और वितरण कंपनियों में से एक स्टॉन्च के साथ भी साझेदारी की है ताकि इसकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके।
स्टॉन्च में सेल्स एवं मार्केटिंग के एवीपी निशांत चौधरी ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत का स्मार्ट होम बाजार बड़ी तेजी से विकसित हुआ है। ऐसे माहौल को देखते हुए एक पूरी तरह से सुनियोजित रिटेल रणनीति इसकी मौजूदा शुरुआती चरण की एक ठोस जमीन तैयार करने में मदद करेगी, क्योंकि अभी इस बाजार की क्षमता का लाभ उठाने वाली बहुत कम कंपनियां ही मैदान में हैं। अपनी प्रभावी रिटेल रणनीति की बदौलत हम भारत में ब्लूरैम्स की कई गुना वृद्धि की अपेक्षा करते हैं।'
'हमें बहुत खुशी हो रही है कि ब्लूरैम्स ने हमें चुना है और हम उसे अपनी ओम्नी चैनल रिटेल मौजूदगी का लाभ देते हुए एक व्यापक रिटेल रणनीति पर मिलकर काम कर रहे हैं। हम इसी साझेदारी के तहत मार्केटिंग रणनीति से लेकर सही रिटेल बाजार स्थल तथा उत्पाद की कीमत तक इस कंपनी की मदद करेंगे।'