फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये ब्लूटूथ स्पीकर और साउंडबार

Updated on 11-Jul-2018
HIGHLIGHTS

इन प्रोडक्ट्स में अलग-अलग ब्राण्ड के स्पीकर्स को शामिल किया गया है।

Bluetooth speaker and soundbar on discount rate only on Flipkart: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट आज कुछ प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डिस्काउंट दे रहा है जिनमें से हम ब्लूटूथ स्पीकर और साउंडबार पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इन प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहते हैं तो इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए इन डील्स पर नज़र डाल लेते हैं। 

Blutech Wireless Portable Bluetooth Speaker

इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,999 रूपये है जबकि फ्लिप्कार्ट के 85% डिस्काउंट के बाद आप इसे 449 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 285-16000 HZ  है। साथ ही यह बिल्ट-इन Fm रेडियो के साथ आता है। यहां से खरीदें

Flipkart SmartBuy 3W Portable Bluetooth Speaker

Flipkart के इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत फ्लिप्कार्ट पर 1,349 रूपये रखी गई है जबकि 48% डिस्काउंट के बाद आप इसे 699 रूपये रखी गई है। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 90 Hz – 20 kHz है। पॉवर सोर्स के लिए यह स्पीकर USB केबल सपोर्ट करता है।  यहां से खरीदें

Flipkart SmartBuy 3W Bluetooth Speaker

इस स्पीकर की कीमत 1,199 रूपये है लेकिन फ्लिपकार्ट के 41% डिस्काउंट के बाद आप इसे 699 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्पीकर ब्लू कलर के विकल्प में उपलब्ध है। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 150Hz – 16kHz है और पॉवर सोर्स के लिए यह स्पीकर USB केबल सपोर्ट करता है।  यहां से खरीदें

Photron P10 Wireless 3W Bluetooth Speaker

इस स्पीकर की कीमत 1,990 रूपये है लेकिन 63% डिस्काउंट के बाद आप इसे 729 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्पीकर को USB द्वारा चार्ज किया जा सकता है और इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 35-200Hz है। यहां से खरीदें

SoundBot SB572 3 W Bluetooth Speaker

इस स्पीकर की कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,990 रूपये है लेकिन 67% डिस्काउंट के बाद आप इसे 1,299 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 2.4-2.48GHz है और पॉवर सोर्स के लिए इसमें 1 USB पोर्ट मौजूद है। यहां से खरीदें

Intex Muzyk B30 20W Portable Bluetooth Speaker

इस स्पीकर को फ्लिप्कार्ट से 2,199 रूपये में खरीद सकते हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 180Hz-16KHz है और पॉवर सोर्स के लिए यह माइक्रो USB सपोर्ट करता है। यहां से खरीदें

Sony SRS-XB10 /LC 10 W Portable Bluetooth Speaker

फ्लिपकार्ट पर यह स्पीकर 3,236 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्पीकर का फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 20 – 20000 Hz है। इसके अलावा स्पीकर में 1400 mAh की बैटरी मौजूद है। यहां से खरीदें

Blaupunkt SBW-01 Dolby Bluetooth Soundbar

इस साउंडबार की कीमत वैसे तो 12,990 रूपये है लेकिन 46% डिस्काउंट के बाद आप इसे 6,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह साउंडबार ब्लूटूथ 4 सपोर्ट करता है। यहां से खरीदें

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :