आ गया गेम चेंजर Bluetooth 6.0, बदल जाएगा बहुत कुछ, फीचर्स कर देंगे हैरान
Bluetooth का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है. ईयरबड्स से लेकर स्मार्टवॉच तक Bluetooth के जरिए ही आपके मोबाइल से कनेक्ट रहते हैं. फोन, ऐप्स और वाईफाई की तरह Bluetooth वर्जन को भी अपग्रेड किया जाता है. Bluetooth Special Interest Group (SIG) अपडेट किए गए Bluetooth स्पेसिफिकेशन की घोषणा करता है.
अब इस ग्रुप ने Bluetooth 6.0 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है. यह नया अपडेट Bluetooth 5.4 का अगला वर्जन है. स्पेसिफिकेशन्स देखकर लगता है यह एक गेम चेंजर हो सकता है.
ये फीचर्स है लाजवाब
Bluetooth 6.0 में चैनल साउंडिंग पेश किया गया है. इससे कनेक्टेड स्मार्टफोन या एक्सेसरीज कम पावर में भी नेटवर्क दे सकता है. इससे ट्रैकिंग भी आसानी से हो सकती है. Bluetooth 6.0 की वजह से एयरटैग जैसे ट्रैकिंग डिवाइस को बनाया जा सकता है. इससे ब्लूटूथ से जुड़े किसी डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा इससे होम ऑटोमेशन भी आसान हो जाएगा. रेंज में ऑटो गेराज या डोर अनलॉक किया जा सकता है.
Bluetooth 6.0 डुप्लिकेट डेटा की निगरानी और फिल्टर भी कर सकता है. इस फीचर से डेवलपर्स को यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा Bluetooth 6.0 छोटे लिंक-लेयर्ड पैकेट में बड़े डेटा को ट्रांसफर भी कर सकता है. यह ईयरबड्स, फ़िटनेस ट्रैकर्स जैसे डिवाइस के फर्मवेयर को अपग्रेड करते समय मददगार साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपके iPhone के कैमरा में आई खराबी? ऐसे करें चेक, Apple Free में करेगा ठीक
इन फोन में दिया जा सकता है Bluetooth 6.0
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, Snapdragon 8 Elite पहला स्मार्टफोन प्रोसेसर है जो Bluetooth 6.0 को सपोर्ट करता है. लेकिन, इस चिपसेट के साथ आने वाले OnePlus 13 और iQOO 13 शुरुआती फोन में Bluetooth 5.4 ही दिया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाले दूसरे फोन में Bluetooth 6.0 दिया जा सकता है.
iPhone 16 सीरीज फिलहाल Bluetooth 5.3 के साथ आता है. हालांकि, iPhone 17 सीरीज के साथ Bluetooth 6.0 दिया जा सकता है. इन फीचर्स के आ जाने से फोन और ब्लूटूथ के साथ आने वाले एक्सेसरीज में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. फिलहाल हमें नए अपग्रेड के साथ आने वाले फोन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: GPS-Data बंद होने के बाद भी Google तक कैसे पहुंच जाती है आपकी लोकेशन? तुरंत बदल दें ये सेटिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile