ब्लैकव्यू (Blackview) ने ग्लोबल मार्केट में दो दमदार रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 और BL8800 Pro नाम से नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 और BL8800 Pro दोनों में 8,380mAh की बैटरी है। ब्लैकव्यू (Blackview) के रग्ड स्मार्टफोन में बैटरी और प्रोसेसर के अलावा कई सबसे दमदार फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत।
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के सस्ते Recharge! 100 रुपये के अंदर मिलता है डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Blackview BL8800 और BL8800 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Blackview BL8800 स्मार्टफोन को 350 डॉलर और BL8800 Pro को 430 डॉलर में खरीदा जा सकता है।
https://twitter.com/BlackviewPhone/status/1523211098425597953?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 और ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 प्रो में 6.58-इंच का डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 480 निट्स है। ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने शुरू किया 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम, 10 मिनट में पूरा चार्ज होगा फोन
दोनों रग्ड स्मार्टफोन IP68, IP69K और मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें मजबूत बनाता है। दोनों स्मार्टफोन 8,280mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन में 3डी कॉपर पाइप लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 में नाइट विजन कैमरा है। इसके अलावा, BL8800 Pro स्मार्टफोन FLIR थर्मल इमेजिंग कैमरा सपोर्ट करता है। इसके अलावा ब्लैकव्यू (Blackview) BL8800 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 11 OS पर आधारित Doke OS 3.0 UI पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स को कॉन्क्विस्ट ब्लैक, मेचा ऑरेंज और नेवी ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung का नया 5G फोन, स्पेक्स से कीमत तक सब होगी खास