सैमसंग के गैलेक्सी टैब 2 में Secusmart सेक्युरिटी कार्ड जैसे सेक्युरिटी सुधार करने की तैयारी में है.
ब्लैकबेरी और सैमसंग मिलकर जर्मनी गर्व्हमेंट एजन्सीज के लिए एक नया “स्पाय-प्रूफ” टैबलेट बनाने जा रहे है. यह टैबलेट Secu टैबलेट से जाना जाएगा और यह सैमसंग गैलेक्सी टैब 2 पर आधारित होगा. जिसमें दिए हुए सेक्युस्मार्ट सेक्युरिटी कार्ड फीचर्स की वजह सें मोबाईल डाटा ट्रान्सफर करने के लिए साथ ही डिवाइस में स्टोर हुई जानकारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
यह डिवाइस ब्लैकबेरी हब के साथ आएगा, जिससे आप मेसेजेस, ईमेल्स, कॅलेंडर एन्ट्रीज और एॅप नोटिफिकेशन एक ही जगह से मॅनेज कर सकते है.
यह कोई पहली बार नहीं है, जब ब्लैकबेरी और सैमसंग मिलकर एक सेक्युअर टैबलेट बना रहे है. पिछले साल ये दोन कंपनियों के साथ IBM ने मिलकर एक नया टैबलेट बनाया था, जिसे सेक्युटैबलेट कहा गया था. यह टैबलेट सैमसगं गैलेक्सी टैब S 10.5 पर आधारित था जिसमें IBM सेक्युअर एॅप तंत्रज्ञान का इस्तेमाल किया है.