Free iPhone in Black Friday Sale 2024: अगर आपको लगता है कि फ्री में कुछ नहीं मिलता नहीं तो शायद आप गलत हैं. Black Friday Sale में ऐसे-ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं कि आप एक बार के लिए शायद यकीन ही न करें. इस सेल में iPhone 16 को 1 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.
लेकिन, अफसोस यह ऑफर आपको भारत में नहीं मिलने वाला है. अमेरिकी मार्केट में Black Friday Sale के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक ऑफर लाती है. इस बार टेलीकॉम कंपनी Boost Mobile ने यह ऑफर पेश किया है. जिसमें वह 1 रुपये से भी कम में iPhone 16 की डील दे रही है.
इस डील में लोगों के पास केवल iPhone 16 ही बल्कि इसके दूसरे मॉडल्स जैसे Plus या Pro Max को भी खरीदने का मौका है. हालांकि, यह डील जितनी अच्छी लग रही है उतनी है नहीं. बाजार में लेटेस्ट iPhone को फ्री में खरीदना मुमकिन नहीं है. इसके लिए आपको Boost Mobile के तीन क्राइटेरिया पूरे करने होंगे.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको Boost Mobile के 36 महीने के इंस्टॉलमेंट प्लान में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको Boost Infinite वायरलेस प्लान भी लेना होगा. इसकी कीमत 65 डॉलर प्रति महीने यानी लगभग 5500 रुपये आपको हर महीने कंपनी को देने होंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
तीसरी और अहम बात इस दौरान iPhone Boost Mobile नेटवर्क पर लॉक होगा और दूसरे कैरियर द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. यानी 1 रुपये से कम में iPhone Boost Mobile आपको तीन साल के लिए फंसाती है. वायरलेस प्लान जिसे कंपनी साइनअप करवाती है उससे यूजर इस दौरान चेंज नहीं कर सकता है और कंपनी के पैसे वसूल हो जाते हैं.
अगर इस दौरान आप इससे बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको आईफोन का पेमेंट करना होता है. इसके अलावा अगर आपने 3 साल की अवधि पूरी कर ली तो आप आईफोन को दोबारा बेच सकते हैं या उसके बदले आप कुछ पैसे वापस पा सकते हैं. आपको बता दें कि अमेरिका समेत कई देशों में यह प्लान हैरान कर देने वाला नहीं है.
उन देशों में लोग कम कीमत पर फोन को मोबाइल ऑपरेटर के साथ अनुबंध करके खरीद लेते हैं. ऐसे में उनका हर महीने केवल अपने मोबाइल ऑपरेटर को पेमेंट करना होता है. फोन के लिए उनको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है या वह चार्ज काफी कम होता है. भारत में अभी इस तरह के प्लान एयरटेल देती है लेकिन वह बजट फ्रेंडली नहीं है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप