Ex-गर्लफ्रेंड ने कचरे में फेंका 6000 करोड़ के Bitcoins वाला हार्ड-ड्राइव, खोजने के लिए बॉयफ्रेंड लगा रहा है चक्कर

Ex-गर्लफ्रेंड ने कचरे में फेंका 6000 करोड़ के Bitcoins वाला हार्ड-ड्राइव, खोजने के लिए बॉयफ्रेंड लगा रहा है चक्कर

Bitcoin लगातार लोगों को काफी मुनाफा दे रहा है. इसकी वैल्यू अभी लगातार बढ़ रही है. लेकिन, एक ब्रिटिश महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के करोड़ों के Bitcoin को कचरे में फेंक दिया. इसका उसे बेहद अफसोस भी है. दरअसल, ब्रिटिश महिला ने अपने एक्स के हार्ड-ड्राइव को कचरे में फेंक दिया था, इस हार्ड-ड्राइव में ही करोड़ों रुपये Bitcoin को स्टोर किया गया था.

हालांकि, उससे यह गलती अनजाने में हुई है. इस वजह Bitcoin के खोने में वह अपनी गलती नहीं मानती है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्ड-ड्राइव में 569 मिलियन पाउंड (लगभग 6000 करोड़ रुपये) की कीमत के बिटकॉइन थे. इस हार्ड-ड्राइव में 8,000 Bitcoin थे.

रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम एडी-इवांस है. महिला ने बताया कि घर की सफाई के बाद उसके एक्स-बॉयफ्रेंड जेम्स हॉवेल्स ने उसे कूड़े का बैग फेंकने के लिए दिया था. महिला या उलके एक्स को अंदाजा नहीं था कि कूड़े के बैग में 8,000 Bitcoin स्टोर करने वाला हार्ड-ड्राइव भी है. जिसकी वजह से अनजाने में इस बैग को कचरे में फेंक दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे

साल 2009 में खरीदा था Bitcoin

उसके एक्स-बॉयफ्रेंड ने इन Bitcoin को साल 2009 में खरीदा था. Bitcoin वाला यह हार्ड-ड्राइव वेल्स के न्यूपोर्ट स्थित लैंडफिल साइट में 1 लाख टन कचरे के नीचे दबा हुआ है. डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला को उस Bitcoin में हिस्सा नहीं चाहिए. वह बस चाहती है कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड इसको लेकर बात करना बदं कर दें क्योंकि लगातार इस पर बातचीत से उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर हुआ है.

Bitcoin को खोजने के लिए जारी है लड़ाई

हालांकि, उसका बॉयफ्रेंड Bitcoin को पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. वह इसके लिए पोर्ट सिटी काउंसिल से कई बार लैंडफिल की खुदाई की भी अपील कर चुका है. लेकिन, इससे एनवायरमेंट पर पड़ने वाले असर को देखते हुए उसकी अपील खारिज कर दी जाती है. जिसकी वजह से वह Bitcoin की पहुंच से बाहर है.

लेकिन, उसने इसके लिए न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल ने केस भी किया है. उसने कहा है कि उसको Bitcoin तक पहुंचने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस वजह से उसने लगभग 5 हजार करोड़ की मांग की है. Bitcoin मिलने पर वह न्यूपोर्ट को डेवलप करने के लिए टोटल वैल्यू का 10 परसेंट दान करने की भी बात कर रहा है. उसके इस कानूनी लड़ाई पर इस महीने सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo