दिवाली से पहले बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ठप, नहीं चल रहा है ऐप, कट जाएगी लाइट?
स्मार्ट मीटर में आ रही दिक्कत
यूजर्स देख नहीं पा रहे हैं बैलेंस
सर्वर में आई है दिक्कत
Bihar Smart Meter अभी फिलहाल स्मार्ट लग नहीं रहा है. बिहार के बिजली स्मार्ट मीटर के सर्वर में दिक्कत आ रही है. जिसकी वजह से लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. यूजर्स मीटर का ना ही बैलेंस चेक पा रहे हैं ना ही रिचार्ज कर पा रहे हैं. दिवाली के समय ऐसी परेशानी होने से बिजली उपभोक्ता नाराज हो रहे हैं.
बिहार बिजली स्मार्ट मीटर का सर्वर कुछ समय से ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिजली कंपनी ने कहा है कि सर्वर को जल्दी ही ठीक कर लिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी की ओर से कहा गया है कि कम या निगेटिव बैलेंस होने की वजह से किसी का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा.
दिवाली से ठीक पहले आई इस टेक्निकल दिक्कत ने लोगों को परेशान कर दिया है. कई लोगों रिचार्ज ना कर पाने की स्थिति में कह रहे हैं कहीं दिवाली अंधेरे में ही ना मनानी पडे़. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कंपनी बड़े पैमाने पर बिहार में लगा रही है.
यह भी पढ़ें: 350Kmph की टॉप स्पीड, 2 सेकेंड से भी कम में 100 की रफ्तार, देखें Xiaomi की SUV कार
स्मार्ट मीटर का ऐप सही से नहीं कर रहा काम
लेकिन, फिलहाल यह स्मार्ट मीटर जी का जंजाल बन गया है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दिक्कत होने की वजह से यूजर्स ना ही रिचार्ज कर पा रहे हैं ना ही उन्हें मीटर का बैलेंस दिख रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह दिक्कत सर्वर में आई है. इस तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए काम तेजी से चल रहा है.
सर्वर ठीक होने तक नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उपभोक्ता को जल्द राहत मिलेगी. कंपनी ने साफ कर दिया है कि निगेटिव बैलेंस की वजह से किसी बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा. सर्वर ठीक होने के बाद बिजली जमा करवाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सर्वर खराबी का असर बिजली सप्लाई पर नहीं पड़ने की बात कही गई है. उपभोक्ता से बिजली के अधिकारियों ने सर्वर ठीक होने तक धैर्य रखने की अपील की है. फिलहाल कंज्यूमर वेब पोर्टल से रिचार्ज करवा सकते हैं लेकिन बैलेंस सर्वर ठीक होने तक नहीं दिखेगा.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile