दूरसंचार विभाग 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन पर कैबिनेट नोट जारी किया
जून की शुरुआत में दूर संचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख का ऐलान किया
भारत ने अपनी पहली 5G वॉयस और विडियो कॉल कर ली है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग अब ज़्यादा दूर नहीं है. 5G नेटवर्क लॉन्च से पहले सरकर्क को इसके स्पेक्ट्रम की नीलामी करनी है.
स्पेक्ट्रम की नीलामी और 5G की कीमतें तय होने के बाद ही इसका कमर्शियल रोलआउट जारी होगा. ऐसा लगता है कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अब दूर नहीं है. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि जून की शुरुआत में दूर संचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख का ऐलान कर सकता है.
आखिर कब आएगा 5G?
मई का आखिरी हिस्सा और अब 5G ज़्यादा दूर नहीं लग रहा है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन पर कैबिनेट नोट जारी किया है. केंद्रीय कैबिनेट अगली मीटिंग में इस पर फैसला ले सकती है. TRAI ने ऑक्शन के लिए एयरवेव की वैल्यू 7. 5 लाख करोड़ रूपये रखी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ऑक्शन के काम को अगले दो महीने में पूरा करने की कोशिश कर रहा है. इस तरह मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 को 5G के कमर्शियल रोलआउट की घोषणा कर सकती है.
5G नेटवर्क का रोलआउट अब ज़्यादा दूर नहीं है लेकिन इसकी मुश्किलें अभी भी कम नहीं हैं. टेलीकॉम इंडस्ट्री स्पेक्ट्रम की कीमतों से खुश नहीं है. COAI (Cellular Operators Association of India) भी TRAI के सुझाव पर अपनी नाखुशी ज़ाहिर कर चुकी है. अभी केंद्रीय कैबिनेट को इस पर आखिरी निर्णय लेना है.