अब गूगल की मुफ्त वाई-फाई सेवा से लैस हुआ भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन

Updated on 18-Apr-2016
HIGHLIGHTS

साल 2016 के आखिर तक 100 स्टेशनों को मुफ्त इंटरनेट से जोड़ा जाएगा. साथ ही देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर यह परियोजना शुरू की जाएगी.

गूगल और भारतीय रेल की संचार इकाई रेलटेल ने मिलकर भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है. भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर इस सेवा को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ लॉन्च किया.

बता दें कि, भुवनेश्वर स्टेशन पर हर दिन लगभग 1.4 लाख लोग मौजूद होते हैं, अब यह सब इस उच्च गति वाली सार्वजनिक मुफ्त वाई-फाई सेवा का लाभ ले सकेंगे. देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर यह परियोजना शुरू की जाएगी. यह सेवा, जो रेलटेल के फाइबर नेटवर्क पर आधारित है, यूज़र को तेज-स्पीड वाले ब्रॉडबैंड का अनुभव देगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

गौरतलब हो कि, गूगल और भारतीय रेल की संचार इकाई रेलटेल ने शुक्रवार को घोषणा  कर बताया कि 9 और भारतीय रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत कर दी गई है. इनमें भुवनेश्वर, भोपाल, एरनाकुलम जंक्शन (कोच्चि), काचीगुड़ा (हैदराबाद), मुंबई सेंट्रल, पुणे, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम शामिल हैं. गूगल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी. कंपनी की योजना साल 2016 के आखिर तक 100 स्टेशनों को मुफ्त इंटरनेट से जोड़ने की है. 

इसे भी देखें: आईबॉल एंडी ब्लिंक 4G स्मार्टफोन आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: एसर लिक्विड M330 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, विंडोज 10 मोबाइल से लैस

Connect On :