भारत बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS): अब एक प्लेटफॉर्म पर भर पाएँगे सारे बिल्स

भारत बिल पेमेंट सिस्टम(BBPS): अब एक प्लेटफॉर्म पर भर पाएँगे सारे बिल्स
HIGHLIGHTS

NPCI ने लाए इस नए सिस्टम के माध्यम से अब हम एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने कई सारे बिल पेमेंट्स कर सकेंगे.

नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पूरे देश भर में 26 ऑपरेटिंग यूनिट्स के साथ BBPS सिस्टम लाँच किया. इस सिस्टमद्वारा अब ग्राहक कहीं तरह के बिल्स जैसे की, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, गैस, टेलिफोन, DTH आदि एकही वेबसाइट या आउटलेटद्वारा भर पाएँगे. 

साथ ही ग्राहक नेटबैैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड,ई-वॉलेट्स या कैश की माध्यम से ऑफलाइन आउटलेट पर पेमेंट कर पाएँगे. ऐसा कहा जा रहा है, की इस सिस्टम द्वारा भविष्य में म्युनिसिपल टैक्सेस, स्कूल फीज और अन्य प्रकार की पेमेंट भी की जाएगी. 

इस सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए RBI ने त्रिस्तरीय रचना बनाई है. BBPS में दो घटक रहेंगे, भारत बिल पेमेंट सेंट्रल यूनिट(BBPCU) और भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU). BBPCU केंद्रीय संस्था नियंत्रित करेगी, जो सारे बिलर्स के साथ कनेक्टेट रहेगी. RBI ने इस सिस्टम के लिए NPCI को BBPCU के तरह काम करने के लिए अधिकृत किया है. इस दौरान ऑपरेटिंग यूनिट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन बिल पेमेंट्स करने के लिए जिम्मेदार रहेंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसमें सहभागी हुए BBPOU है:

बैंक BBPOUs: AP महेश को-ऑप अर्बन बैंक, एक्सिस बैंक, गोपीनाथ पाटील पारसिक जनता सहकारी बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, इंडियन बैंक, IndusInd बैंक, कोटॅक महिंद्रा बैंक, पंजाब अँड महाराष्ट्र को.ऑप. बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, RBL बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सारस्वत को.ऑप. बैंक, TJSB सहकारी बैंक और येस बैंक. 

नॉन-बैंक BBPOUs: एव्हेन्यू इंडिया प्रा.लिमिटेड, कॉमन सर्विस सेंटर, यूरोनेट सर्विसेस इंडिया प्रा. लिमिटेड, indiaIdeas.com (Billdesk), ITZ कैश कार्ड लिमिटेड, One97 क्म्युनिकेशन्स लिमिटेड(Paytm), ऑक्सिजन सर्विसेस इंडिया प्रा.लिमिटेड, PayU पेमेंट्स प्रा. लिमिटेड, स्पाइस डिजिटल लिमिटेड और टेकप्रोसेस पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड. 

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo