PUBG के बाद भारत में BGMI को भी किया गया बैन: देखें कारण

PUBG के बाद भारत में BGMI को भी किया गया बैन: देखें कारण
HIGHLIGHTS

गुरुवार, 28 जुलाई की शाम को, हमने देखा कि अचानक ही एक खबर आती है जो कहती है कि BGMI Mobile Game को बैन कर दिया गया है।

इस खबर को सुनकर सभी के तरह हम भी बेहद ही हैरान हो गए थे।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को अचानक Google Play और Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया।

गुरुवार, 28 जुलाई की शाम को, हमने देखा कि अचानक ही एक खबर आती है जो कहती है कि BGMI Mobile Game को बैन कर दिया गया है। इस खबर को सुनकर सभी के तरह हम भी बेहद ही हैरान हो गए थे। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को अचानक Google Play और Apple ऐप स्टोर से हटा दिया गया। इस खबर के बारे में आगे जानकारी प्राप्त करने पर हमें पता चला कि यह भारत सरकार के आदेश पर किया गया है। हालांकि इसपर आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है कि ऐसा क्यूँ किया गया है। फिर आइए जो हम जानते हैं आपको भी इसके बारे में बता देते हैं। 

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

भारत सरकार द्वारा BGMI को किया गया बैन 

BGMI

क्राफ्टन को PUBG को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के तौर पर एक नए अवतार में लाए हुए अभी एक साल कुछ अधिक का समय हुआ है। इस महीने की शुरुआत में, गेम ने अपनी पहली वर्षगांठ एक विशेष लॉगिन इवेंट के साथ मनाई थी। आखिरी बार हमने Game के बारे में बताया कि इसने 45000 खिलाड़ियों को धोखाधड़ी के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि अब कुछ ही हफ्ते बाद एक नई खबर आ रही है जो कहती है कि गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटा दिया गया है।

Google ने Play Store से बीजीएमआई हटाने के बारे में टेकक्रंच से कुछ ऐसा कहा है, जिसे आप नीचे पड़ सकते हैं:

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

BGMI

“बैन का आदेश मिलने के बाद सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हमने पहले डेवेलपर को सूचित किया और इसके बाद उन्हें यह भी बताया गया कि भारत में BGMI को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।”

हालांकि, Apple ने अभी तक इसे लेकर कोई भी कमेन्ट नहीं किया है!

हालांकि अगर हम Frafton की चर्चा करें तो यह अभी भी इस कारण को तलाश रहा है, जिसके बाद भारत में गेम को बैन कर दिया गया है। 

अभी के लिए आपको बता देते है कि, अगर आप इस गेम को पहले से ही अपने फोन में खेल रहे हैं तो आप आगे भी इसे खेलते रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo