Online बैंकिंग फ्रॉड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसी धोखाधड़ी को अनजाम देने के लिए फ्रॉडस्टर्स कई तरह से यूज़र्स को फंसाते हैं। ऐसे फ्रौड्स से बचने के लिए आपको और हमें सावधानी बरतने की ज़रूरत है इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बता रही हूँ जिनके ज़रिए ये फ्रॉडस्टर्स लोगों को फंसाते हैं। बैंकिंग से सम्बंधित इस तरह की बातें या अगर आप ऑनलाइन खरीदारी आदि करते हैं तो इन बातों को ज़रूर ध्यान में रखें और अपने क़रीबी लोगों को भी इसकी जानकारी दें। आइए जानते हैं इनके बारे में…
ये फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा है। उपभोक्ताओं को एक SMS प्राप्त होता है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग या कैशबैक का दावा किया जाता है और यूज़र्स से उनकी निजी ज़रूरी जानकारी जैसे कार्ड डिटेल्स, ATM कार्ड पिन, UPI PIN, डेबिट कार्ड नंबर और CVV आदि के बारे में पूछताछ की जाती है।
फ्रॉडस्टर्स चिप के अन्दर मैलवेयर या स्पाईवेयर को इंस्टाल कर के पब्लिक चार्जिंग स्पॉट्स पर इसे एम्बेड कर देते हैं और यह चिप आपके सेंसिटिव डाटा को कॉपी कर आपके स्मार्टफोन पर मैलवेयर इंस्टाल कर देती है।
इस फ्रॉड में यूज़र्स के पास एक कॉल आता है जिसमें उनकी ट्रांज़ेक्शन बैंकिंग डिटेल्स जैसे OTP, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आई यूज़र ID पूछी जाती है। इसके बाद फ्रॉडस्टर आपके फोन पर एक एक्टिवेशन SMS भेजता है जिसे बाद में वे आपका बैंक अकाउंट एक्सेस करने के लिए उपयोग कर सकता है।
इस मेथड से कॉलर आपको फोन में टीमव्यूवर या क्विकसपोर्ट या एनीडेस्क जैसे ऐप्स को इंस्टाल करने के लिए कहेंगे। ये फ्रॉडस्टर्स को स्मार्टफोन का पूरा एक्सेस देते हैं।
इस मेथड में फ्रॉडस्टर्स SMS या ईमेल पर malicious लिंक भेजते हैं और यूज़र्स से उनकी कार्ड डिटेल्स, ATM कार्ड पिन, UPI पिन, डेबिट कार्ड और CVV आदि की जानकारी मांगी जाती है।
आपको WhatsApp या SMS पर ऑनलाइन शॉपिंग पर मिल रहे कैशबैक ऑफर की जानकारी मिल रही है। ये मैसेज के ज़रिए ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
इस तरह के फ्रॉडस्टर्स आपसे कॉल पर कहेंगे कि वे पोपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (उदाहरण के लिए Amazon, Flipkart) आदि से बात कर रहे हैं। और ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन पर रिफंड ऑफर की जानकारी देते हैं। ऑनलाइन शॉपर्स को इस तरह के offers देकर फंसाने की कोशिश की जाती है।
यह एक काफी कॉमन ऑनलाइन फ्रॉड में से एक है जिसका लोग शिकार बनते हैं। बल्कि Paytm ने अपने यूज़र्स को KYC फ्रॉड की चेतावनी भी दी है। इस स्कैम में यूज़र्स को एक कॉल प्राप्त होगा है जिसमें बताया जाता है कि वे आपके बैंक से या Paytm KYC एग्जीक्यूटिव बन कर बात करते हैं और आपसे कहा जाता है कि आपका बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट ब्लाक हो जाएगा या डीएक्टिवेट हो जाएगा। और आपको झांसे में फंसाने के लिए AnyDesk या TeamViewer ऐप्स डाउनलोड करने के लिए कहते हैं।
सिम स्वैप या सिम कार्ड एक्सचेंज असल में आपके फोन नंबर पर एक नई सिम कार्ड निकालना है। अगर फ्रॉडस्टर ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी पुरानी सिम इनवैलिड हो जाती है और आपके फोन पर नेटवर्क आने बंद हो जाते हैं। अब अगर फ्रॉडस्टर के पास आपका फोन नंबर होता है तो आपके अकाउंट से जुड़े OTP उसे प्राप्त होंगे और वे आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।