अगर आपके एंड्रॉयड फोन में भी हैं ये ऐप्स तो आप खतरे में हैं, अभी अपने फोन से हटा दें इन्हें

अगर आपके एंड्रॉयड फोन में भी हैं ये ऐप्स तो आप खतरे में हैं, अभी अपने फोन से हटा दें इन्हें
HIGHLIGHTS

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको बेहद अलर्ट हो जाने की जरूरत है।

वास्तव में, मालवेयरबाइट्स ने वायरस से प्रभावित कुछ ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है, ऐसा भी कह सकते है कि प्रकाशित की है।

इस लिस्ट में एक बैंकिंग ट्रोजन ऐप है जो किसी भी यूजर का निजी डेटा चुरा सकता है।

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको बेहद अलर्ट हो जाने की जरूरत है। वास्तव में, मालवेयरबाइट्स ने वायरस से प्रभावित कुछ ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है, ऐसा भी कह सकते है कि प्रकाशित की है। इस लिस्ट में एक बैंकिंग ट्रोजन ऐप है जो किसी भी यूजर का निजी डेटा चुरा सकता है। अगर आप सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको इन इस लिस्ट में बताए गए ऐप्स को अपने फोन से तुरंत हटा देना चाहिए। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर संक्रमित ऐप्स की लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते है कि आखिर ये कौन से ऐप्स हैं। 

ब्लॉग पोस्ट में चार वायरस ऐप्स लिस्टेड हैं। जिसमें ट्रोजन देखा  गया है, आइए जानते है कि आखिर इन ऐप्स का नाम क्या है। 

  • Bluetooth Auto Connect
  • Bluetooth App Sender
  • Driver: Bluetooth, USB, Wi-Fi
  • Mobile Transfer: smart switch

Apps

ये चार मालवेयर आपके स्मार्टफोन को फिशिंग वेबसाइट्स और ऐप्स तक पहुंचा देते हैं। इन ऐप्स को अब तक 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप्स के पुराने वर्जन के अलावा इनके नए वर्जन में भी वायरस पाए गए हैं।

ये ऐप्स इसलिए भी खतरनाक हैं क्योंकि इन पर मोबाइल लॉक का कोई असर नहीं पड़ता।

यह मोबाइल डिवाइस लॉक होने पर भी क्रोम टैब में चलते रहते हैं। जब उपयोगकर्ता अपने डिवाइस अनलॉक करते हैं, तो क्रोम एक नई साइट के साथ खुलता है।

जानकारों के मुताबिक यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से इन ऐप्स को हटा देना चाहिए। अगर आप भी इन ऐप्स में से किसी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन ऐप्स को अभी इसी समय अपने फोन्स से हटा देना चाहिए।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo