श्याओमी ने लॉन्च किया MIUI 7 का बीटा वर्जन
श्याओमी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 के बीटा वर्जन को लोगों के लिए शुरू कर दिया है. श्याओमी के इस एंड्राइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है.
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को भारत में श्याओमी के सभी फ़ोन मॉडल्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम Mi3, Redmi2, Redmi 1S, Redmi Note 3G और 4G, Mi4 और Mi 4i पर काम करेगा.
अगर आप भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे कंपनी की साइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये अभी सिर्फ बीटा वर्जन ही है तो जब आप इसको इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आप को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप पहली बार बीटा रोम का इस्तेमाल अपने फ़ोन पर करने जा रहे हैं तो आपको MIUI रोम फ्लशिंग टूल और Mi PC suite और इसे फ़्लैश करने के लिए एक विंडोज पीसी की जरूरत पड़ेगी.
श्याओमी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में कंपनी ने MIUI में काफी सुधार किए हैं, जिसका नतीजा है कि वह MIUI7 का बीटा वर्जन बना पाए हैं. इस नये वर्जन में बेहतर परफॉरमेंस के साथ कलरफुल इंटरफ़ेस और बैटरी की सेविंग जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इस नए वर्जन में किसी भी एप्प को MIUI6 के मुकाबले 30% जल्दी लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही अब कोई भी ऐप इस्तेमाल करने के पर 10% बैटरी की भी बचत की जा सकती हैं. क्या आप जानते हैं इन स्मार्टफ़ोन के बारे में?
इस नये वर्जन में भारत आधारित कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, इसके साथ ही ये 10 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. इसमें विसुअल आईवीआर का फीचर भी दिया गया है जोकि अब 50 कंपनियों के आईवीआर मेनू को सपोर्ट करता है, ये फीचर MIUI6 में भी था. इसमें एक एसएमएस फ़िल्टर भी दिया गया है, जो सर्विस मैसेजों को एक अलग नोटिफिकेशन टैब में भेज देगा. क्विक ओटीपी फीचर ओटीपी को मेसेज में ढूँढ लेगा और यूजर को आसानी से ओटीपी कोड को शो होते ही कॉपी करने देगा. इसमें 4 रंगों के थीम्स दिए गए हैं- गुलाबी, पिंक ब्लश, ओसियन ब्रीज और हाई लाइफ.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile