उंचाई से गिरना ही नहीं गोलियों की मार भी झेल सकते हैं यह मोबाइल केस

Updated on 06-Jun-2018
HIGHLIGHTS

अगर आपका फोन कई बार फिरने से टूट गया है, और आपके साथ ऐसा कई बार हो गया है तो आपको यह Rugged मोबाइल Case जरुर पसंद आने वाले हैं।

अगर आप अपने फोन को ऊँचाई से गिर जाने के कारण टूटने से बचाना चाहते हैं तो आप हम आपको ऐसे कई Rugged Cases के बारे में बताने वाले हैं। जो आपके फोन को ऐसी किसी समस्या से तो बचायेंगे ही इसके अलावा यह इतने मज़बूत हैं कि यह आपके फोन को अन्य कई दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं। अगर हम एक जुमले की बात करें तो आपके फोन को यह केस गोली की मार से भी बचा सकते हैं। आज हम आपको कई ऐसे स्मार्टफोंस के केसों के बारे में बताने वाले हैं। जो बाजार में आपको आसानी से मिल जायेंगे, और इनकी कीमत भी काफी कम है, इसके अलावा अगर आपको विडियो आदि देखने का भी काफी शौक है तो आप इन केसों के माध्यम से अपने फोन को एक स्टैंड की तरह भी रख सकते हैं, और विडियो आदि का आनंद ले सकते हैं। Paytm Mall पर आपको ऐसे कई ऑफर मिल रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में…

ProElite Rugged Armor back Case Cover for MI Xiaomi Redmi 4A

अगर आपके पास Xiaomi का यह स्मार्टफोन है, तो इसके लिए Paytm Mall पर आपको इसके लिए एक दमदार केस मिल रहा है, जिसे यहाँ ProElite Rugged Armor back Case नाम से देखा जा सकता है। इस केस की कीमत वैसे तो आपको यहाँ ज्यादा देखने को मिलेगी, लेकिन कुछ कूपन कोड आदि का इस्तेमाल करके आपको यह मात्र Rs 399 की कीमत में मिल सकता है। यह एक रबर से निर्मित केस है। जो आपके Xiaomi Redmi 4A डिवाइस को काफी सुरक्षा देने वाला है। यहाँ से खरीदें

TZS – Premium Rugged Cover Case for Vivo V5

इस लिस्ट में दूसरा केस Vivo के Vivo V5 स्मार्टफोन के लिए दिया गया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास Vivo का यह शानदार स्मार्टफोन मौजूद है, और आप इसे ऊपर दर्शाई गई किसी भी दुर्घटना से बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए TZS – Premium Rugged Cover Case बेहतरीन रहने वाला है। आपको बता दें कि पिछले केस की तरह इस केस की कीमत भी आपको Paytm Mall पर कुछ अरु भी देखने को मिल सकती है लेकीन एक कूपन कोड का इस्तेमाल करके आप इसे मात्र Rs 236 की कीमत में ले सकते हैं। अगर अगर आप इस केस को खरीदते हैं, तो आपके Vivo V5 स्मार्टफोन को अलग से काफी सुरक्षा मिल जाने वाली है। यहाँ से खरीदें

Armor Hard Rugged Tyre Case With Kick Stand For ViVo Y51

इस लिस्ट में तीसरा केस भी Vivo के ही एक डिवाइस के लिए दिया गया है, इस डिवाइस को हम Vivo Y51 नाम से जानते हैं, अगर आपके पास यह डिवाइस है, तो इसे किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिए इसकी स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए या इसके बैक पैनल को टूटने से बचाने के लिए आप इस केस को इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि ऊपर दर्शाए गए सभी केस आपको किसी अन्य कीमत में लिस्ट नजर आ रहे हैं। यह केस भी आपको एक अन्य कीमत में यहाँ देखने को मिल सकता है। लेकिन जब आप कूपन कोड का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी कीमत मात्र Rs 216 रह जाती है। इसका मतलब है कि आप बहुत ही कम कीमत में इस केस को खरीद सकते हैं।  यहाँ से खरीदें

Shockproof Hybrid Rugged Slim Case Cover For iPhone X

अब हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के केस के बारे में बताने वाले हैं, जिसने पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोन की परिभाषा को ही बदलकर रख दिया है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि iPhone X बाजार में एक ऐसा डिवाइस है, जिसका कोई सानी नहीं है। इस डिवाइस को ड्यूल वर्टीकल कैमरा सेटअप और इसके Face ID के लिए जाना जाता है, इसकी कीमत भी लाखों में है। अगर अगर ऐसे डिवाइस  को किसी तरह की हानि होती है, तो हम समझ सकते हैं कि आपको कितना दुःख होगा। हालाँकि इस डिवाइस को किसी भी तरह की हानि से बचाने के लिए बाजार में केस भी आ गए हैं, जो इसे सुरक्षित रख सकते हैं। इन केसों में से एक यही है, जिसके बारे में हम जिक्र कर रहे हैं। आप इस केस को Paytm Mall के माध्यम से मात्र Rs 259 की कीमत में ले सकते हैं। यहाँ से खरीदें

Rugged Case with Kick Stand for Xiaomi Redmi Y1 Lite

इस लिस्ट में आखिरी नाम जिस प्रोडक्ट का है, उसे Xiaomi Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि आपके पास अगर यह डिवाइस है, तो आपको इसकी सुरक्षा की भी जरूरत होती होगी। इस डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए Paytm Mall पर यह केस आपको आसानी से मिल जाएगा। हालाँकि जैसे कि हमने सब केस के लिए आपको कहा है कि आपको कीमत यहाँ ज्यादा देखने को मिल सकती है लेकिन आप कूपन आदि का इस्तेमाल करके इस कीमत को महज Rs 399 कर सकते हैं। इस केस पर आपको 50 फीसदी की छूट मिल रही है। यहाँ से खरीदें

नोट: अन्य स्मार्टफोंस के साथ आने वाले अन्य कवर के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :