कुछ समय पहले तक एक टॉप क्लास फोन खरीदने का मतलब था, आपको बेहद ही ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि अब तकनीकी बदल रही है, प्रतिस्पर्धा बड़े पैमाने पर बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्राहकों को बड़ा फायदा हुआ है। इस समय 20000 रुपये और इसी कीमत के अंदर भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन (iQOO) फोन्स मिलने लगे हैं।
इन फोन्स में गजब का कैमरा, सबसे नए नए फीचर ट्रेंडी लुक आदि मिलता है। ऐसे में हमने अपके लिए ऐसे ही फोन्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें केवल और केवल iQOO के ही फोन्स हैं। असल में इस कीमत में iQOO के फोन्स ही फिट बैठते हैं। अब ऐसे में अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं तो इस दिवाली आपके पास एक बढ़िया मौका है, ऐसे फोन्स को खरीदने का।
आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन से iQOO Phones को हमने शामिल किया है। आप इन फोन्स को Amazon India से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Offer: 365 नहीं अब मिलेगी 388 दिन की वैलिडीटी, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, Affordable है प्राइस
iQOO के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 44W की फ्लैशचार्ज तकनीकी मिलती है। फोन में एक 64MP का मेन कैमरा है, इतना ही नहीं, फोन में एक 16Mp का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इस फोन को 20000 रुपये के अंदर खरीदा जा सकता है।
iQOO के इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसे अप इंडिया के सबसे बेहतरीन गेमिंग फोन्स में से एक भी कह सकते हैं। इस फोन में एक 64MP का OIS कैमरा मिलता है। फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलतीहै। इसके अलावा फोन में एक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। बिंज वॉचिंग के लिए यह फोन एक बेस्ट फोन है।
अगर आपको कम कीमत में एक फ्लैगशिप अनुभव चाहिए तो आप iQOO 9 Pro के साथ जा सकते हैं। इस फोन में 12GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक हाई-परफॉरमेंस स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 50MP का GN5 कैमरा मिलता है। इस फोन को भारत के सबसे तगड़े फोन्स में एक कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale में 30 हजार के अंदर खरीदें Samsung, OnePlus जैसे टॉप ब्रांड्स के तगड़े स्मार्टफोन्स, देखें डील्स
iQOO 7 स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में आता है। इस फोन में एक 48MP का OIS कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 66W की फ्लैश चार्जिंग के साथ 4400mAh की बैटरी मिलती है। फोन में आपको अच्छा खासा वर्क और गेमिंग परफॉरमेंस मिलता है। इसे देश का एक जाना माना बेहतरीन 5G फोन भी कहा जा सकता है।
iQOO Z6 Pro में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में यह चिपसेट octa-core डिजाइन से लैस है। इस फोन में स्मार्ट लिक्विड कूलिंग सिस्टम है, इसके फोन में होने से फोन स्मूदली चलता है। इस फोन को देश का एक बेहतरीन गेमिंग फोन भी कहा जा सकता है।
अब अगर आप अभी भी हाई-एंड फोन्स लेना चाहते हैं तो आप इन्हें खरीद सकते हैं। हालांकि बाजार में आपको 20000 रुपये या इसकी आसपास की कीमत में भी सबसे बेहतरीन और गजब के फोन्स मिल सकते हैं। इन फोन्स में धांसू परफॉरमेंस, इम्प्रेस कर देने वाला कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। आप इनमें से कौन सा फोन खरीद रहे हैं हमें कमेन्ट बॉक्स में जाकर बताएँ।
यह भी पढ़ें: Great Sale: iPhone 12 Price Drop, देखें तगड़े और फाडू ऑफर, इतना सस्ता फिर नहीं मिलेगा