क्या आप जानते हैं mAadhaar App के फायदे? ढेरों उपयोगी फीचर्स घर बैठे कराते हैं सारे काम, ऐसे करें इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं mAadhaar App के फायदे? ढेरों उपयोगी फीचर्स घर बैठे कराते हैं सारे काम, ऐसे करें इस्तेमाल
HIGHLIGHTS

UIDAI ने जुलाई, 2017 में एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए mAadhaar ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था।

यह ऐप यूजर्स को अपनी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने और दूसरे कई जरूरी कामों में मदद करता है।

mAadhaar ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स इसमें अपने परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल्स भी शामिल कर सकते हैं।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने जुलाई, 2017 में एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए mAadhaar ऐप्लिकेशन लॉन्च किया था। यह ऐप यूजर्स को अपनी आधार कार्ड डिटेल्स को संभालकर रखने, डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने, ऑफलाइन मोड में आधार डिटेल्स देखने, सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ eKYC या QR कोड्स शेयर करने और दूसरे कई जरूरी कामों में मदद करता है।

mAadhaar ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स इसमें अपने परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल्स भी शामिल कर सकते हैं, ताकि उनकी निजी डिटेल्स एक ही जगह पर अपडेट की जा सकें। ऐसा करने के लिए आपको “Add Profile Section” के अंदर जाकर परिवार के सदस्य का आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। आइए mAadhaar ऐप पर रजिस्टर करने और प्रोफ़ाइल बनाने के स्टेप्स देखते हैं। साथ ही हम यहाँ mAadhaar ऐप के लाभ, फीचर्स और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में भी जानेंगे।

mAadhaar ऐप पर प्रोफ़ाइल कैसे बनाएं?

एंड्रॉइड और iOS पर mAadhaar ऐप पर रजिस्टर करके प्रोफ़ाइल बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने डिवाइस पर mAadhaar ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें।
  2. ऐप्लिकेशन खोलने पर आपको मेन डैशबोर्ड के टॉप पर एक “Register Aadhaar” का ऑप्शन मिलेगा।
  3. “Register Aadhaar” टैब पर क्लिक करने के बाद आपसे एक 4 अंकों का पिन बनाने के लिए कहा जाएगा।
  4. अपनी प्रोफ़ाइल को एक्सेस करने के लिए एक पिन या पासवर्ड बनाएं।
  5. अब, आवश्यक आधार डिटेल्स डालें और कैप्चा वेरिफाई करें।
  6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  7. OTP डालें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  8. mAadhaar ऐप पर आपकी प्रोफ़ाइल रजिस्टर हो जाएगी।
  9. “Add Profile” ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी प्रोफ़ाइल बना सकते हैं।
  10. जब भी आप अपनी mAadhaar प्रोफ़ाइल को एक्सेस करना चाहेंगे, तो पहले आपको चार अंकों का पिन/पासवर्ड देना होगा।
mAadhaar App download

mAadhaar App के लाभ और फीचर्स क्या हैं?

  • यह आपको ऑफलाइन मोड में भी अपनी आधार कार्ड डिटेल्स देखने की अनुमति देता है।
  • इस ऐप्लिकेशन में आप अपने परिवार के सदस्यों की प्रोफाइल्स भी ऐड कर सकते हैं और एक ही फोन में उनकी आधार डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते हैं।
  • mAadhaar ऐप आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ कभी भी eKYC और QR कोड्स शेयर करने की अनुमति देता है।
  • ऐप में बायोमेट्रिक्स का ऑप्शन चुनकर आप अपनी आधार की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • आप बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के आसानी से अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं।
  • यह ऐप आपको वर्चुअल आधार आईडी बनाने की अनुमति देता है, जो उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी होती है जिन्होंने सुरक्षा कारणों से अपने आधार कार्ड्स को लॉक कर दिया है।
  • mAadhaar ऐप्लिकेशन आपको अपडेट हिस्ट्री और ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देता है।
  • यूजर्स इस ऐप्लिकेशन के जरिए किसी भी तरह के पर्सनल असिस्टेंस के लिए आधार सेवा केंद्र के लिए आसानी से अपॉइंटमेंट्स ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo