नोएडा में होने वाला है BGMI का ‘सबसे बड़ा’ टूर्नामेंट, चिकन डिनर करने वाले को 1 करोड़ का इनाम, जानें डिटेल्स
Battlegrounds Mobile India यानी BGMI खेलने वालों के लिए खुशखबरी है. BGMI टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में होगा. इसमें जीतने वाली टीम को 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. इसका आयोजन 31 जनवरी से होगा. आपको बता दें कि BGMI का यह मुकाबला 3 दिन तक चलेगा.
3 दिन तक चलने वाले इस मुकाबले में 16 टीम हिस्सा लेगी. BGMI में एक टीम में 4 प्लेयर्स होते हैं. यानी देशभर के 64 बेहतरीन खिलाड़ी इसमें अपनी गेमिंग स्किल्स दिखाएंगे और इनाम के लिए मुकाबला करेंगे. जैसा की हमनें आपको ऊपर बताया विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. देशभर में ई-गेमिंग इंजस्ट्री तेजी से उभर रही है.
युवाओं में है काफी क्रेज
खासतौर पर युवाओं में इसको लेकर काफी क्रेज है. इस तरह के टूर्नामेंट गेम की लोकप्रियता को और भी बढ़ा देते हैं. आपको बता दें कि PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया था. इस बैन के बाद कंपनी ने भारतीय कानून के अनुरूप BGMI लॉन्च किया था. गेम ने लॉन्च होने के साथ डाउनलोडिंग के कई रिकार्ड तोड़ दिए थे.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
भारत के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया BGMI
BGMI को भी क्राफ्टन ने ही डेवलप किया है. इसको खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है. BGMI टूर्नामेंट की बात करें तो इसको मोबाइल और लैपटॉप पर खेला जाएगा. इसको और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए खिलाड़ियों को बैटल ग्राउंड में अलग-अलग टारगेट भी जाएंगे जिन्हें प्लेयर्स को समय रहते पूरा करना होगा.
आयोजन की बात करें तो इस गेम को नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, ऐसा टूर्नामेंट पहली बार नहीं हो रहा है. नोएडा का यह इंडोर स्टेडिम 4 बार पहले भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है.
Battlegrounds Mobile India के इस टूर्नामेंट को देश का सबसे बड़ा BGMI टूर्नामेंट कहा जा रहा है. जहां पर चिकन डिनर करने पर 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. इस टूर्नामेंट की बाकी डिटेल्स आने वाले समय में जारी की जा सकती है. जिसमें गेम देखने वालों के लिए टिकट बुकिंग और अन्य डिटेल्स को लेकर बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile