स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये बेसिक टिप्स जरूर ध्यान में रखें, क्या कभी दिया है इतना ध्यान?

Updated on 17-Jan-2023
HIGHLIGHTS

RAM, डिस्प्ले और कैमरा को रखें ध्यान में

फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान

हमने आपके काम को आसान कर दिया है और टिप्स आपके लिए हैं

जैसा कि हम जानते हैं स्मार्टफोन हमारी बेसिक जरूरत बन गया है। हम हर एक छोटे-बड़े काम के लिए स्मार्टफोन (smartphone) का उपयोग करते हैं। अगर आप आने वाले समय में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो एक लिस्ट बना लें। या ये कहें, हमने आपके काम को आसान कर दिया है और टिप्स आपके लिए हैं। हम यहां कुछ बातें बता रहे हैं, जिन्हें फोन खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। 

RAM

RAM सबसे अहम चीज है। अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीद रहे हैं तो इसकी रैम का जरूर ध्यान रखें। अगर आपने कम रैम वाला फोन लिया है तो आपको एक समय बाद स्पीड की दिक्कत आने लगेगी। अगर आपको एक बढ़िया फोन चाहिए, या कहें गेमिंग के लिए, मल्टी-टास्किंग के लिए फोन खरीद रहे हैं तो आपको अधिक रैम वाले फोन की ओर जाना चाहिए। 

Mobile Screen

क्या आप जानते हैं मोबाइल फोन की स्क्रीन को डायगोनली नापा जाता है। इस दौरान, स्मार्टफोन 4-6.5 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आते हैं। आपको यहां अपनी जरूरत और आसानी को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन चुनना होगा। स्मार्टफोन खरीदते समय, ग्राहक आज मुख्य रूप से दो बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, बैटरी की कम खपत और उच्च गुणवत्ता वाली डिस्प्ले। AMOLED डिस्प्ले दोनों लाभ प्रदान करता है- हाई-एंड वाइब्रेंट डिस्प्ले और कम बैटरी की खपत। एकमात्र मापदंड जहां एलसीडी डिस्प्ले एमोलेड पर जीत हासिल करता है, वह ब्राइटनेस लेवल है।

Mobile Color

अक्सर ऐसा होता है कि फोन के रंग के आधार पर कीमतों को ज्यादा रखा जाता है। इसलिए ध्यान दें, अगर आप केवल कलर के आधार पर अधिक खर्चा कर रहे हैं तो समझ लें इसमें कलर के अलावा कुछ अलग नहीं मिलेगा। इसलिए अगर आपकी पसंद का वो कलर है तो ही अधिक खर्चा करें। 

Camera

कैमरा एक ऐसी चीज है जिसे हम इग्नोर नहीं कर सकते। खासतौर से अगर आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के शौकीन हैं तो आपको जरूर अच्छे कैमरा को चुनना चाहिए। आपको बजट सेगमेंट में भी एक से बढ़ कर एक कैमरा फोंस मिल जाते हैं। यहां आपको अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए सही विकल्प चुनना होगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :